करनाल में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग

  1. Home
  2. Crime

करनाल में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग

karnal


हरियाणा के करनाल से चार चमन क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना दोपहर करीब 2:00 बजे की है, जब श्रीराम कोरियर दुकान पर बैठे युवक खाना खा रहे थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश आए और एक राउंड फायर कर मौके से फरार हो गए।
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार तुरंत बाहर आ गए और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर लाठी और तलवार के दम पर वहां से भागने में कामयाब रहे।


घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National