हरियाणा : रोहतक में क्राइम की रफ़्तार; चाकू दिखाकर दो दोस्तों से लूटपाट

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा : रोहतक में क्राइम की रफ़्तार; चाकू दिखाकर दो दोस्तों से लूटपाट

rohtak


हरियाणा में रोहतक के आईएमटी थानाक्षेत्र में वीरवार रात को बाइक सवार तीन बदमाशाें ने चाकू के बल पर दो दोस्तों को डराकर उनसे मोबाइल, साढ़े 6 हजार रुपये और अन्य दस्तावेज लूट कर फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। मूलत: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर निवासी सोहन लाल अपने दोस्त धीरेंद्र के साथ रोहतक के खेड़ी साध में किराए पर रहते हैं। दोनों एक निजी कंपनी में काम करते हैं।
वीरवार देर रात को दोनों खेड़ी साध से सामान लेकर अपने कमरे पर जा रहे थे। जब वह कमरे से कुछ दूरी पर थे तो एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए। इनमें एक ने एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा। जबकि दो नकाब पोश बदमाशों ने उनके पास आकर चाकू दिखाया और कहा कि जो तेरे पास है उसे निकाल दो, नहीं तो जान से मार दिया जाएगा। इस पर पीड़ित ने मोबाइल व पर्स में 4 हजार रुपये समेत पर्स में रखे दस्तावेज लूट लिए। इसके बाद उसके दोस्त धीरेंद्र से भी 2500 रुपये, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज लूटकर ले गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
रोहतक के थाना पीजीआईएमएस क्षेत्र से एक कंपनी के मैनेजर का रहस्मय तरीके से मोबाइल और पर्स चोरी हो गया। चोरी भी पीजीआईएमएस के वार्ड में हुई है। मैनेजर पीजीआईएमएस में किसी व्यक्ति से मिलने के लिए आए थे। पीड़ित अमनदीप सिंह की ओर से थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि वह पंजाब-जालंधर के चुखीयारा का रहने वाला है और गुरुग्राम की मारुति कंपनी में बतौर मैनेजर काम करता है। पांच दिसंबर को वह रोहतक पीजीआईएमएस में आया था और वार्ड में जाते समय हाथ से मोबाइल और पॉकेट से पर्स चोरी हो गया। जिसमें 1600 रुपये और डेबिट कार्ड समेत अन्य दस्तावेज रखे थ।
रोहतक के सिटी थानाक्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी एक किसान को सीएचसी पर बिजली बिल जमा कराने के ना पर दो लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करके फरार हो गए। पीड़ित ने केस दर्ज कराया है। किसान राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किसानी करता है और टयूबवैल का करीब दो 200892 रुपये का बिल था। जिसे अधिकारियों ने सीएचसी सेंटर से भरवाने के लिए कहा था। वह 27 नवंबर को कच्चा बेरी रोड रोहतक दुर्गा मनी ट्रांसफर सीएचसी सेंटर पर गए थे। इसे सुनारिया कलां निवासी मनोज खुंडिया और रितु रानी दोनों चलाते हैं।
जब वह रुपये लेकर गए और कहा कि बिल जमा कराना है तो मनोज ने कहा कि नेटवर्क में कुछ समस्या है। इस पर उसने कहा कि वह रुपये दे जाए और नेटवर्क सही होने पर बिल जमा करा देगा और उसका मैसेज भी उनके मोबाइल पर आ जाएगा। लेकिन जब 5 दिसंबर को वहां गया तो पता चला कि मनोज और रितु दोनों सीएचसी सेंटर को बंद करके फरार हो गए हैं। इस तरह वह कई लोगों के रुपये लेकर फरार हो गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National