गुरुग्राम : मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गए युवक की चालबाजी; उड़ाई 4 घंटे की कमाई

  1. Home
  2. Crime

गुरुग्राम : मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गए युवक की चालबाजी; उड़ाई 4 घंटे की कमाई

gurugram


हरियाणा में बादशाहपुर के एक मेडिकल स्टोर में आए युवक ने गजब की चालबाजी की है। युवक ने मेडिकल स्टोर में अपना क्यूआर कोड लगाया और चला गया। स्टोर पर दिनभर सामान लेने आए लोग इसी कोड को स्कैन कर पेमेंट करते रहे। करीब चार घंटे तक आरोपी के अकाउंट में ही मेडिकल स्टोर पर हुई सेल की कमाई जाती रही। शाम को शक होने पर दुकानदार को पता चला कि वारदात के बाद आरोपी पड़ोस की एक अन्य दुकान पर भी गया था। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है।  


बादशाहपुर निवासी हरीश कुमार ने बताया कि उनकी बादशाहपुर में ओम हेल्थ मेडिकॉज नाम से दुकान है। इस दुकान पर मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक युवक दवा लेने आया। युवक ने डाइबिटीज की दवा मांगी। दुकानदार की ओर से दवा होने की बात कहने पर युवक दुकान से बाहर चला गया।
कुछ देर बाद वह फिर से अंदर आया और फोटो कॉपी किया हुआ कोड दुकान में रखे स्कैनर पर चिपका दिया। इसके बाद वह बिना दवा लिए फोन आने का बहाना करते हुए चला गया। इसके बाद वह वापस नहीं आया। उसने दवा भी नहीं ली। युवक ने टोपी पहनी थी और चश्मा लगाया हुआ था। उसने अपना चेहरा भी ऊपर की ओर नहीं किया। शायद उसने देख लिया कि दुकान में सीसीटीवी लगे हैं।


दुकानदार ने बताया कि आरोपी पास की दुकान में भी गया। यहां भी उसने स्कैनर पर अपना कोड लगा दिया। यहां कितनी रकम आरोपी के अकाउंट में ट्रांसफर हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। दुकानदार हरीश कुमार ने बताया कि काफी देर तक पेटीएम वाली मशीन पैसे आने के बाद आवाज नहीं आई तो शक हुआ। इसके बाद उसने स्कैनर को अपने मोबाइल से स्कैन किया। इस पर यह किसी धीरेंद्र दास के नाम का कोड था।


दुकानदार हरीश कुमार ने बताया कि इस बारे में बादशाहपुर थाने में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National