महेंद्रगढ़ : बुचावास में आर्मी जवान के घर में ताला तोड़कर चोरी; सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी

  1. Home
  2. Crime

महेंद्रगढ़ : बुचावास में आर्मी जवान के घर में ताला तोड़कर चोरी; सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी

mahendergarh


हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव बुचावास में आर्मी जवान के घर में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुरा कर ले गए। परिजनों ने एक व्यक्ति पर चोरी करने का शक जताया है। सदर थाना पुलिस केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गांव बुचावास निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह भारतीय सेवा में कार्यरत है। उसकी पोस्टिंग इन दिनों कोलकाता में है। वह अपने मकान को बंद कर ताला लगाकर अपनी पत्नी व बच्चों को साथ लेकर गया था। उसके लड़का हुआ था। उसकी पत्नी 1 जुलाई को अपने मायके गई थी, वहां से छूछक लेकर बुचावास दो-तीन दिन रुकने के बाद वह वापस मेरे पास आ गई। वह छूछक का पूरा सामान घर पर रखकर गई थी। 27 अक्टूबर की रात को उसके घर में चोरी हो गई।
उसने बताया कि छूछक में 2 सोने की अंगूठी मेरी, मेरी पत्नी के कान की झुमकी, लॉकेट, चांदी के 4 सिक्के, 1 नारियल, पाजेब, बच्चे के हाथ-पैर के कड़े व 2 गड्डी 10-10 रुपए की रखी हुई थी। चोर इन सबको चोरी कर ले गया। उसने बताया कि उसके पिता रोज शाम को घर पर आते थे और लाइट जला कर जाते थे। 28 अक्टूबर की शाम को जब उसके पिता घर पर आए और उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ है। अलमारी में से सारा सामान बाहर पड़ा हुआथा।
उन्होंने इसकी सूचना तुरंत डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। वह दिवाली पर छुट्टी लेकर घर आ रहा था। रास्ते में उसके पिता का फोन आया। उसने घटना की जानकारी दी। वह 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आया है। उसे सूरज नामक व्यक्ति पर उसके घर में चोरी करने का शक है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National