रेवाड़ी : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 11.66 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी पुलिस रिमांड पर
हरियाणा के रेवाड़ी में ऑनलाइन ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का झांसा देकर महिला से 11.66 लाख रुपये ठगने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुजरात के सूरत के नंदनी टावर निवासी नरेश जसानी व गुजरात के जूनागढ़ के न्यू दौलतपुरा किरीटनगर निवासी गुशमा अल्ताफ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में है।
20 जुलाई को गांव डूंगरवास निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने 9 जून 2024 को मोबाइल पर ऑनलाइन ट्रेडिंग बिजनेस का विज्ञापन देखा था। जब उनसे संपर्क किया तो महिला को पहले मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा गया।
इसके बाद एक लिंक डाउनलोड करने को कहा गया। ग्रुप में उसे ब्लॉक ट्रेडिंग व आईपीओ में इन्वेस्ट करने के लिए गाइड किया गया। उसने कम समय में अधिक मुनाफे के झांसे में आकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए ठगों के विभिन्न बैंक खातों में करीब 11 लाख 66 हजार 200 रुपये जमा करा दिए।
लाखों रुपये जमा करने के बाद महिला को एप में 46,28,881 रुपये का मुनाफा दिखाया गया। जब महिला ने उनसे रुपये निकालने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने महिला को कमीशन के तौर पर 46,28,88 रुपये और जमा कराने के लिए कहा। पीड़ित महिला ने बताया कि इस प्रकार आरोपियों ने धोखाधड़ी करके उससे 11 लाख 66 हजार 200 रुपये ठग लिए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त दो आरोपी नरेश जसानी व गुशमा अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया है।