उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर में शादी से पहले ही मामा ने की भांजी की गोली मारकर हत्या

  1. Home
  2. Crime

उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर में शादी से पहले ही मामा ने की भांजी की गोली मारकर हत्या

up


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली के गांव रसूलपुर कैलोरा में शादी की खरीदारी से पहले हुए विवाद में मामा ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर अपनी भांजी हिमांशी (27) की गोली मारकर हत्या कर दी। शव को कार में ले जाकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस पहुंच गई। आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए।
मेरठ के बहसूमा थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर शकिस्त निवासी हिमांशी (27) पिछले 18 माह से खतौली के गांव रसूलपुर कैलोरा में अपने मामा भारतवीर के घर रह रही थी। 10 साल पहले मृतका के पिता अनिल चौधरी का निधन हो गया था, जिसके बाद करीब 22 बीघा जमीन की बिक्री के रुपये और गहने भी मामा के घर रखे हुए थे।
उसने 10 अक्तूबर को बहसूमा थाना इलाके के गांव मोड सदरपुर के रहने वाले विनीत कुमार के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिसके बाद दोनों परिवारों में 12 नवंबर को अरेंज मैरिज पर सहमति बन गई थी। शुक्रवार को हिमांशी और विनीत को शॉपिंग के लिए गाजियाबाद के वसुंधरा जाना था। हिमांशी ने अपने मामा से रुपये और गहने मांगे तो विवाद हो गया।
इस बीच उसकी दो गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोहल्ले में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। किसी ने डायल 112 को कॉल कर दी। पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही आरोपी गांव के बाहर कार छोड़कर फरार हो गए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि विनीत की तहरीर पर भारतवीर और उसके बेटे मुकुल व अंकुश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जांच में सामने आया है कि दस साल पहले हिमांशी के पिता अनिल चौधरी की मौत हो गई थी। इकलौती बेटी के हिस्से में 30 बीघा जमीन थी। मां कविता ने मायके पक्ष का सहारा लिया। 18 माह पहले 22 बीघा जमीन के कुछ रुपये भी भाई भारतवीर के घर रख दिए। शादी से पहले रुपयों और गहनों को लेकर विवाद शुरू हुआ और मामला खून-खराबे तक पहुंच गया। बहसूमा थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर शकिस्त में अपने हिस्से की करीब 22 बीघा जमीन कविता और हिमांशी ने बेच दी थी। 
जमीन बेचकर मां बेटी रसूलपुर कैलोरा में अपने मामा भारतवीर के घर आ गई। खतौली के दयालपुरम में मकान का निर्माण कराया। कभी दोनों खतौली, कभी मोहम्मदपुर शकिस्त और कभी रसूलपुर कैलोरा में रह रही थीं। सहपाठी विनीत से प्रेम-प्रसंग के चलते पिछले महीने हिमांशी ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसे 12 नवंबर को अरैंज मैरिज में बदला जाना था। शुक्रवार को हिमांशी और विनीत को शॉपिंग के लिए गाजियाबाद के वसुंधरा जाना था। दोनों की शादी गाजियाबाद में ही होनी थी।
हिमांशी को अपनी हत्या का खतरा कई दिनों से लग रहा था। उसने यह बात विनीत को भी बताई भी थी। शुक्रवार सुबह भी उसने कॉल कर बताया था। शुक्रवार को उसने रुपये और जेवर मांगे तो विवाद हो गया। विनीत ने कई बार कॉल की, लेकिन मोबाइल बंद मिला।
हत्या के बाद ग्रामीण घटना पर जाने से बचते रहे। पुलिस के पहुंचने पर लोग पहुंचे तो उनमें चर्चा थी कि युवती अपनी मां के साथ मामा के घर रहती थी। उसके पास काफी पैसा था। उसने शादी कर ली थी। लेकिन उसके मामा का परिवार इस शादी से खुश नहीं था। पुलिस का कहना है कि इस तथ्य को जांच में शामिल किया जाएगा।
युवती की गोली मारकर हत्या के मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। टीम ने गहनता से जांच की गई। कुछ सुबूत एकत्र किए गए। इसके बाद टीम भारतवीर के घर पर पहुंची। टीम ने वहां भी बारीकी से जांच पड़ताल कर फोटो संकलन करते हुए कुछ चीजों को अपने कब्जे में लिया हैं।
मृतका हिमांशी के ताऊ मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। उनका कहना है कि उसके छोटे भाई अनिल कुमार की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी व बेटी 18 माह से भारतवीर के घर गांव रसूलपुर कैलोरा में रह रही थी। उनकी भाभी अपनी 22 बीघा जमीन बेच कर डेढ करोड़ रुपये लेकर भारतवीर के पास रह रही थी। उधर थाना पुलिस का कहना है कि ताऊ के साथ युवती का विवाद चल रहा है। इसलिए युवती के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National