नूंह : यूपी का वांटेड क्रिमिनल हरियाणा में हुआ गिरफ्त्तार; 15 हजार का इनामी था आरोपी

  1. Home
  2. Crime

नूंह : यूपी का वांटेड क्रिमिनल हरियाणा में हुआ गिरफ्त्तार; 15 हजार का इनामी था आरोपी

nuh


हरियाणा के नूंह में अपराध जांच शाखा नूंह प्रभारी निरीक्षक सुभाष के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना बलदेव जिला मथुरा उत्तर प्रदेश के एक मुकदमा में 15 हजार रुपए के एक वांटेड क्रिमिनल को अवैध हथियार सहित दबोचा है। जिसकी पहचान जाहुल पुत्र मुसा निवासी रायपुरी नूंह के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर नूंह पुलिस ने अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। जाहुल पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के थाना बलदेव में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने जाहुल पर 15 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिली कि जाहुल पुत्र मुसा निवासी रायपुरी नूंह थाना सदर नूंह पर थाना बलदेव जिला मथुरा जिला उत्तर प्रदेश से 15 हजार का इनाम हैं । जो अपने पास अवैध हथियार रखता हैं और पलवल टी-प्वाईंट नूंह पर खड़ा हैं। सूचना के मुताबिक पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देते हुए युवक को काबू किया । जिसने पूछताछ में अपनी पहचान जाहुल उपरोक्त के रूप में बताई।
तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक देसी कट्टा व एक कारतूस मिला। वहीं आरोपी के विरुद्ध मथुरा उत्तर प्रदेश के थाना बलदेव में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमा के अतिरिक्त थाना डबुआ व थाना शहर फरीदाबाद बल्लभगढ़ में चोरी के तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। जाहुल पर थाना बलदेव मथुरा उत्तर प्रदेश के मामले में 15 हजार रुपए का इनाम भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने घोषित किया हुआ था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना शहर नूंह में अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर संबंधित पुलिस को भी सूचना दे दी है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National