सोनीपत: वार्ड के जिला पार्षद और दोस्त पर चाकू से हमला, अगली बार जान से मारने की दी धमकी
K9 Media
हरियाणा के सोनीपत में रात को वार्ड-24 के जिला पार्षद विक्रांत व उसके दोस्त पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया।बता दें कि जिला पार्षद की उंगलियों को चीरता हुआ चाकू उनके होंठ पर जा लगा,वहीं दूसरी ओर उनके दोस्त के पाँव पर चाकू से वार किया गया। जिला पार्षद और उनके दोस्त को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है| राई पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है| जाखौली गांव के रहने वाले विक्रांत ने बताया कि वह जिला परिषद के वार्ड नंबर 24 के जिला पार्षद है| रात को 11 बजे पार्कर मॉल कुंडली से घर के लिए खाना पैक कराकर वह अपने दोस्त विकास के साथ कार में निकला था तो वह राई में जीटी रोड पर पावर हाऊस के पास कोल्ड ड्रिंक की दुकान से पानी लेने के लिए रुके थे।
उस दुकान पर दो युवक खड़े थे, जिनमें से एक ने बहुत भद्दी गाली दी।उनका कहना है कि 'हमने उनको गाली देने से मना किया तो एक लड़के ने फोन करके अपने दोस्त बुला लिए|' कुछ देर में युवक अपने 6-7 साथियों के साथ वहाँ लौटा, जिसके बाद हमलावरों ने उन पर चाकू व वहाँ रखे छोटे सिलेंडर, चाय के पतीले से हमला कर दिया। एक युवक ने उसके मुँह पर चाकू से वार किया, जब विक्रांत ने बचने के लिए अपना हाथ आगे किया तो चाकू उसकी उंगलियों को चीरता हुआ होंठ पर जा लगा। युवकों ने उसके सिर में पतीले व छोटे सिलेंडर से कई वार किए,जिससे गंभीर चोट आई है।उनके साथी विकास के सिर में भी चोटें मारी व दूसरे लड़के ने विकास के दाहिने पैर में चाकू मारा।
उनका कहना है कि अन्य लड़के उन्हें लगातार थप्पड़, लात एवं घूंसे मारते रहे।बताया जा रहा है कि एक लड़के ने जिला पार्षद का मुंह पकड़ कर कहा कि आज इतना करके छोड़ रहे हैं, अगली बार जान से मार देंगे। हम गांव पिथौपरे (कुंडली) के जाट हैं। बाद में घायलों को परिजनों द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया| थाना राई के IO प्रीतम सिंह ने बताया कि वार्ड 24 के जिला पार्षद व उसके दोस्त के साथ मारपीट की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। विक्रांत की मेडिकल रिपोर्ट में चोट के 5 निशान हैं और उनके दोस्त विकास की भी डॉक्टर ने कुल 2 चोट तहरीर की है। पुलिस ने धारा 296, 191 (2), 190, 115, 351 (2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है।