फतेहाबाद : दोस्त ने की धर्मकांटा संचालक की गोली मारकर हत्या; CCTV ने किया खुलासा

हरियाणा में फतेहाबाद के सिरसा रोड पर शनिवार देर शाम को सिंगला धर्मकांटा पर सिर में गोली लगने से 45 वर्षीय संचालक शिव नगर निवासी मनोज बंसल की मौत मामले में दोस्त गुरुनानकपुरा मोहल्ला निवासी पलविंदर उर्फ पम्मा के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
मृतक के भांजा तहसील चौक निवासी संदीप गोयल ने आरोप लगाया है कि पलविंदर सिंह उर्फ पम्मा ने गोली मारकर हत्या की है। संदीप गोयल ने बताया कि जब उन्होंने सीसीटीवी देखे तो आरोपी मेरे मामा को पीछे से गोली मारता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं शव का आज शहर पुलिस पोस्टमार्टम करवाएगी।
मृतक के भांजा तहसील चौक निवासी संदीप गोयल ने आरोप लगाया है कि पलविंदर सिंह उर्फ पम्मा ने गोली मारकर हत्या की है। संदीप गोयल ने बताया कि जब उन्होंने सीसीटीवी देखे तो आरोपी मेरे मामा को पीछे से गोली मारता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं शव का आज शहर पुलिस पोस्टमार्टम करवाएगी।