बरवाला: 5 किलो गांजे के साथ पकड़ी गई महिला, बेटा हुआ मौके से फरार
K9 MEDIA
बरवाला में आज सुबह पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ महिला को गिरफ्तार किया है। स्कूटी सवार बेटा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में ले लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरवाला की प्रशांत विहार कॉलोनी रहने वाली गुड्डी अपने बेटे के साथ अपनी स्कूटी HR80E-4130 पर सवार होकर गांव डाटा की ओर से गांजा लेकर बरवाला जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की और वाहनों की चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की स्कूटी आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर महिला गुड्डी का बेटा मोहित वहां से भाग गया। पुलिस ने जब स्कूटी पर सवार महिला गुड्डी की तलाशी ली तो 5 किलोग्राम गांजा मिला। पुलिस ने गांजा रखने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया और स्कूटी कब्जे में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 50 एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।