राेहतक: युवक की हत्या, हाथ-पैर बांधकर सड़क पर फेंका

  1. Home
  2. Crime

राेहतक: युवक की हत्या, हाथ-पैर बांधकर सड़क पर फेंका

राेहतक: युवक की हत्या, हाथ-पैर बांधकर सड़क पर फेंका

k9 media


रोहतक में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जिसके हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे। उसके सिर पर चोट लगी थी जिसकी वजह से वह खून से लथपथ हो गया था। ऐसे में उसकी हत्या किए जाने की तरफ संकेत होता है। मामले की जानकारी मिलते ही सांपला पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, सांपला से कुलताना  रोड स्थित सोनीपत बाईपास पर एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। उस व्यक्ति के हाथ-पैर बंधे हुए थे। सिर पर चोटें देखी गईं। इसलिए पुलिस भी हत्या की कार्रवाई कर रही  है। मृतक की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, पहचान निर्धारित करने का भी प्रयास किया जा रहा है। 

पुलिस हत्या की जांच करने में जुटी 

 सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया यह हत्या प्रतीत हो रही है क्योंकि शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान हैं और हाथ-पैर बंधे हुए हैं। पुलिस हत्या की जांच शुरू करेगी। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। 

हत्या के बाद शव को फेंका 

थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के हाथ पर डी दिनेश लिखा हुआ है। पहचान का प्रयास किया जा रहा है, ऐसा लगता है कि किसी ने उसकी हत्या कर यहां लाकर शव छोड़ दिया है। घटनास्थल पर पहुंचकर एफएसएल टीम ने भी वारदात से संबंधित साक्षी जुटाए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National