सोनीपत: शराब ठेके के बाहर गर्दन पर बोतल मारकर एक युवक की हत्या

  1. Home
  2. Crime

सोनीपत: शराब ठेके के बाहर गर्दन पर बोतल मारकर एक युवक की हत्या

शराब ठेके के बाहर गर्दन पर बोतल से वार कर एक युवक की हत्या 

K9Media 


हरियाणा के सोनीपत में कल शाम शराब की बोतल और किसी नुकीली चीज से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई| युवक का शव एक शराब की दुकान के पास मिला था, घटना के परिणामस्वरूप एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया| सूचना मिलते ही रात को ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, सभी जरूरी इंतजाम के बाद लहूलुहान शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भेज दिया गया| बता दें कि पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है|  मिली जानकारी के अनुसार बाघडू गांव के जितेंद्र ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे वह अपने दोस्त नरेश के साथ गांव के अड्डे पर स्थित शराब के ठेके के पास था। वहां सोमबीर उर्फ ​​पेटला और धनपत शराब पी रहे थे, कर्मवीर उपनाम प्राण भी उसके साथ था। उन्होंने बताया कि इसी दौरानसोमबीर उर्फ ​​पेटला और नरेश उर्फ ​​नेशी में बहस हो गई। उन्होंने हस्तक्षेप कर उन दोनों को मुक्त कराया।

बहस होने के बाद शराब की बोतल से हमला 

जितेंद्र ने बताया कि कुछ देर बाद सोमबीर और उसके साथी कर्मबीर और धनपत ने जान से मारने की नियत से उस पर (जितेंद्र) और उसके साथी नरेश पर शराब की बोतल और अन्य तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उसी समय सोमबीर ने नरेश की गर्दन पर हमला कर उसकी हत्या कर दी| जितेंद्र के सिर पर वार किया गया, जिससे वह घायल हो गया|  इसके बाद तीनों वहां से भाग गए, जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सोनीपत सदर थाने के जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार के मुताबिक, 25 और 26 अगस्त की मध्यरात्रि को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बाघडू गांव में शराब के ठेके के पास एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है, वहीं दूसरे घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया| जानकारी मिलने के बाद ASI पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, शराब की दुकान के बाहर एक शख्स खून से लथपथ पड़ा था, जाँच करने पर पता चला कि वह मर चुका है| 

तीन जन के खिलाफ केस दर्ज 

इसी दौरान सोनीपत से सूचना मिली कि जितेंद्र लड़ाई के दौरान घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती है, उन्होंने घटना की सूचना फोरेंसिक टीम को दी। वहां जितेंद्र ने पूरी घटना की जानकारी ASI को दी| पुलिस ने जितेंद्र के बयान पर बाघडू गांव के सोमबीर, धनपत व कर्मवीर के खिलाफ धारा 103(1), 109(1), 3(5), 351(3) BNS के तहत सदर थाना सोनीपत में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस वारदात को लेकर छानबीन कर रही है। शव का पोस्टमार्टम आज सोनीपत नागरिक अस्पताल में कराया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National