व्यक्ति के पेट से निकले 15 करोड़ के कोकीन के 67 कैप्सूल; एयरपोर्ट पर हुआ खुलासा

  1. Home
  2. DELHI

व्यक्ति के पेट से निकले 15 करोड़ के कोकीन के 67 कैप्सूल; एयरपोर्ट पर हुआ खुलासा

delhi


नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट से एक ड्रग तस्करी का मामला सामने आया है जहां अदीस अबाबा (इथियोपिया) से आए एक केन्याई नागरिक को शक के चलते रोका गया था. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि उसने कोकीन से भरी 67 कैप्सूल निगल रखी हैं, जिसे वह भारत में तस्करी के लिए लाया था. जानकारी के अनुसार, कस्टम्स अधिकारियों ने यात्री की गतिविधियों पर संदेह होने पर उसे टर्मिनल-3 पर रोका और जांच की गई. यात्री को टर्मिनल-3 पर प्रिवेंटिव कस्टम्स ऑफिस ले जाया गया और पूछताछ की गई. पहले तो वह बहाने बनाता रहा, लेकिन गहन पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने कोकीन से भरे कैप्सूल निगल रखे हैं. इसके बाद उसे तुरंत मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया.


अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में यात्री के पेट से 67 कैप्सूल निकाले गए. जब इन्हें काटकर देखा गया, तो उनमें 996 ग्राम हाई-प्योरिटी कोकीन मिली. प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि यह कोकीन है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹14.94 करोड़ है. इसकी मात्रा को देखते हुए स्पष्ट है कि यह बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का हिस्सा था, जो भारत में ड्रग्स लेकर आया था. यात्री को 7 फरवरी को NDPS एक्ट, 1985 की धारा 21, 23 और 29 के तहत तस्करी और प्रतिबंधित सामान रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इसी के साथ जब्त कोकीन को NDPS एक्ट की धारा 43(a) के तहत सुरक्षित कर लिया गया है.  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National