दिल्ली-एनसीआर में दो दिन हड़ताल पर रहेंगे ऑटोरिक्शा व टैक्सी ड्राइवर

  1. Home
  2. DELHI

दिल्ली-एनसीआर में दो दिन हड़ताल पर रहेंगे ऑटोरिक्शा व टैक्सी ड्राइवर

दिल्ली-एनसीआर में दो दिन हड़ताल पर रहेंगे ऑटोरिक्शा व टैक्सी ड्राइवर 

K9 MEDIA  


एनसीआर में लोगों को आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।दरअसल दिल्ली-एनसीआर में ऑटोरिक्शा व टैक्सी ड्राइवर आज (22 अगस्त) और कल (23 अगस्त) हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल ऐप-आधारित कैब सेवाओं के विरोध में की जा रही है| बताया जा रहा है कि हड़ताल में दिल्ली-एनसीआर के 15 से अधिक यूनियन शामिल हैं| एक आंकड़े के तहत हड़ताल की वजह से चार लाख टैक्सी सड़कों पर नहीं उतरेंगी| वहीं, हड़ताल से ऑटो, टैक्सी और ऐप आधारित कैब सेवाओं के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है| हड़ताल के साथ ही 22 अगस्त को टैक्सी, ऑटो चालक जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे| 

क्या हैं यूनियनों की माँगे?

यूनियनों का कहना है कि ऐप आधारित कैब सेवा से एक ओर जहां टैक्सी चालकों को नुकसान होता है। वहीं, ऐप कंपनियां टैक्सी ड्राइवरों का शोषण करती हैं और उनसे भारी कमीशन वसूलती हैं। इसी तरह, बाइक टैक्सी और ई रिक्शा से भी उनकी आजीविका पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य की सरकार इनकी मनमानी पर रोक नहीं लगा रही है। इसलिए चालकों के हित में उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National