दिल्ली : आम जनता के लिए खुला अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला; 2500 जवान तैनात

  1. Home
  2. DELHI

दिल्ली : आम जनता के लिए खुला अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला; 2500 जवान तैनात

delhi


राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला मंगलवार से आम जनता के लिए खोला जा रहा है। मेले में हर रोज एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने व्यापार मेले की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित 2500 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए हैं। इन जवानों को दिल्ली की पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकियों को पकडऩे, आतंकी वारदातों को रोकने व संदिग्ध वस्तुओं पर नजर रखने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी है।
गेट, पार्किंग व अन्य जगहों पर चेकिंग व फिस्किंग करने वाले पुलिस जवानों को दिल्ली पुलिस की सुरक्षा यूनिट ने तीन दिन की खास ट्रेनिंग दी है, ताकि कोई संदिग्ध हथियार आदि के साथ अंदर प्रवेश न कर पाए। व्यापार मेल के पुलिस उपायुक्त सुमित झा ने बताया कि मेले की सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरती गई है। उन्होंने बताया कि व्यापार मेले में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। पहली बार व्यापार मेले में 200 पुलिस जवान साधा वर्दी में तैनात प्रगति मैदान के अंदर तैनात किए गए हैं। ये पुलिस जवान सिर्फ महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ व अन्य अप्रिय घटनाओं पर नजर रखेंगे। सभी जवानों को अलग-अलग तैनात किया गया है।
व्यापार मेले में सुरक्षा पर नजर रखने के लिए 1150 से 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर हॉल व पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों का प्रगति मैदान व तिलक मार्ग थाने में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल में पुलिसकर्मी व आईटीपीओ कर्मी तैनात किए गए हैं जो इन कैमरों पर नजर रख रहे हैं। प्रगति मैदान की पार्किंग को ज्यादातर खाली रखा जाएगा। अधिकृत वाहनों को ही प्रगति मैदान में प्रवेश दिया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त सुमित झा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के अलावा एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे बेसमेंट पाकिंग बेसमेंट-एक की बी१ और बेसमेंट दो की ए व बी पार्किंग में भी चेकिंग की व्यवस्था की गई है। एएनपीआर कैमरें वाहनों की नंबर प्लेट को कैद कर उसकी पूरी जानकारी बता देंगे। इसके अलावा कार्गो व अन्य वाहनों को जो समय निर्धारित किया गया है उनको उसी समय में प्रगति मैदान में प्रवेश दिया जा रहा है। स्कैनर से उनकी चेकिंग की जा रही है।
स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार हालांकि मेले को लेकर किसी आतंकी वारदात को लेकर किसी तरह का इनपुट नहीं है, बावजूद पुलिस कोई कमी नहीं छोडऩा चाहती। पुलिस उपायुक्त सुमित झा ने बताया कि व्यापार मेले में काफी संख्या में काफी लोग आएंगे, ऐसे में सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। जिले के सीनियर पुलिस अधिकारियों समेत वह खुद दिन भर व्यापार मेले में रहते हैं।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National