दिल्ली: चुनाव के बाद AAP नेताओं की बगावत; ये मौजूदा पार्षद BJP में शामिल

  1. Home
  2. DELHI

दिल्ली: चुनाव के बाद AAP नेताओं की बगावत; ये मौजूदा पार्षद BJP में शामिल

delhi


दिल्ली विधानसभा का चुनाव में हार का सामने करने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) को एक और बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के कई नेता आप का दामन छोड़  बीजेपी में शामिल हो गए हैं। 
शनिवार को आम आदमी पार्टी के 3 मौजूदा पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं।

ये आप नेता हुए BJP में शामिल:- 
अनिता बसोया - एंड्रयूजगंज वार्ड नंबर 145 से पार्षद 
निखिल चपराना - वार्ड नंबर 183 से पार्षद
धर्मवीर - आरकेपुरम वार्ड नंबर 152 से पार्षद 
संदीप बसोया - नई दिल्ली से पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष 
 
आम आदमी पार्टी के कई पार्षदों का बीजेपी में शामिल होने से दिल्ली की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे में दिल्ली में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार बनना तय है। दिल्ली विधानसभा के बाद दिल्ली नगर निगम में सत्ता परिवर्तन होना तय हो गया है। मार्च के आखिर में होने वाले मेयर चुनाव में बीजेपी का मेयर बनना तय माना जा रहा है। 

अभी तक आम आदमी पार्टी के एक दर्जन पार्षद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इसके साथ ही मेयर चुनाव में जिन 14 विधायकों का वोट डाला जाएगा, उनमें से 10 विधायक इस बार बीजेपी के होंगे। मार्च के बाद केंद्र में बीजेपी की सरकार, दिल्ली में बीजेपी की सरकार और दिल्ली नगर निगम में भी बीजेपी की सरकार हो सकती है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National