दिल्ली: तांत्रिक ने 12 वर्षीय बच्ची को बनाया अपनी हैवानियत का शिकार
K9 MEDIA
(अलका,सोनीपत) दिल्ली से एक दिल झंझोड़ कर रख देने वाला मामला सामने आया है जहाँ दिल्ली के कंझावला इलाके में एक तांत्रिक ने पिता की बीमारी ठीक करने के नाम पर 12 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया| आरोपी ने तांत्रिक क्रिया के बहाने से मासूम को अपने घर बुलाकर अपनी हैवानियत का शिकार बनाया| घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने बच्ची को 51 रुपये दिए और किसी को कुछ न बताने के लिए कहा और उसे डराया की यदि उसने किसी को कुछ भी बताया तो उसके पिता की मौत हो जाएगी| जब बच्ची घर पहुंची तो उसकी तबियत ख़राब हो गई| बड़ी बहन के पूछने पर बच्ची ने पूरी घटना बताई| जिसके बाद घटना की शिकायत पुलिस को दी गई| पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|
पिता को है गंभीर बीमारी
बताया जा रहा है कि आरोपी कब्रिस्तान में रहता था| बच्ची के पिता इलाके में फूल की रेहड़ी लगाते हैं| बच्ची के परिवार में बड़ी बहन,एक छोटी बहन पिता और भाई हैं| माँ की मौत हो चुकी है| पिता को गंभीर बीमारी है जिसे ठीक करने के नाम पर तांत्रिक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया|