हरियाणा इस शहर में बढ़े टोल टैक्स के दाम, यात्रा करना हुआ महंगा

  1. Home
  2. DELHI

हरियाणा इस शहर में बढ़े टोल टैक्स के दाम, यात्रा करना हुआ महंगा

Toll Tax Haryana


ग्रुरुग्राम से दिल्ली से जयपुर का सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. खबर है कि जयपुर से वाया शाहपुरा-कोटपूतली-बहरोड़ होकर जाने वाले छह लेन हाइवे पर टोल दरें बढ़ा दी गई है, जो बीती रात 12 बजे से लागू हो गई है. हालांकि यह दरें पिछले साल दिसम्बर में बढ़ाई गई थी, जिसे अब लागू की गई है।यानी अब एक कार ड्राइवर को जयपुर से गुरुग्राम तक जाने के लिए 35 रुपए ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा।

ये दाम हुए तय
शाहजहांपुर टोल पर कार समेत अन्य हल्के वाहनों को ₹190 देने होंगे। पहले यह ₹170 था। 24 घंटे के अंदर वापस लौटने पर ₹285 देने होंगे। मनोहरपुर टोल पर कार और हल्के वाहनों को अब ₹80 की जगह ₹90 देने होंगे। 24 घंटे में वापस लौटने पर ₹130 देने होंगे।

दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल बूथों पर बढ़ाई गई है। एक कार ड्राइवर को अब दौलतपुरा टोल बूथ पर 70 रुपए के बजाय 75 रुपए देने होंगे। इसी तरह मनोहरपुर टोल बूथ पर 80 रुपए के बजाय 90 रुपए और शाहजहांपुर टोल बूथ पर 170 रुपए के बजाय 190 रुपए देने होंगे।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National