पंजाब पहुंचे दिल्ली के बिभव कुमार; इतना बड़ा पद मिलने पर मचा बवाल

  1. Home
  2. DELHI

पंजाब पहुंचे दिल्ली के बिभव कुमार; इतना बड़ा पद मिलने पर मचा बवाल

delhi


दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को लेकर इन दिनों पंजाब की राजनीति गरमाई हुई है। चर्चा है कि अरविंद केजरीवाल ने बिभव कुमार को उनके मुख्य सलाहकार के तौर पर नियुक्ति किया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि वो खुद दिल्ली की सीएम आतिशी को गाइड कर सके। वहीं पंजाब में भगवंत मान की सरकार की लोकप्रियता कम हो रही थी। यहां विधानसभा चुनाव को करीब दो साल बाकी है। ऐसे में बिभव कुमार को पंजाब की कमान सौंपी गई है। बिभव कुमार अब पंजाब सरकार में केजरीवाल के आइडिया को लागू करेंगे। बता दें कि बिभव कुमार की नियुक्ति को लेकर पंजाब सरकार की ओर से कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उनकी नियुक्ति की चर्चा को लेकर ही बवाल मच गया है। सांसद स्वाति मालीवाल ने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं।
स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि मुझे मारने पीटने के लिए केजरीवाल जी ने अपने लाडले गुंडे बिभव कुमार को बड़े बड़े ईनाम दिये हैं



1. पंजाब मुख्यमंत्री के Chief Advisor का बेशक़ीमती पद जो की राज्य का सबसे बड़ा प्रशासनिक पद है। पंजाब पुलिस का DGP, सरकार का Chief Secretary अब गुंडे को रिपोर्ट कर रहे हैं। पंजाब के प्रतिभाशाली युवा देश छोड़कर जा रहे हैं और यहाँ गुंडों को लाखों रुपये की तनख़्वाह, गाड़ियाँ-बंगले और नौकर चाकर दिये गये हैं।
2. हमारे वरिष्ठ सांसद ND Gupta जी को उनके सांसद कोटे के बंगले 10, Ferozshah Road से निकालकर इस गुंडे को उनके घर में बसाया गया है। इस उम्र में उनसे उनका घर छीना गया। ये गुंडा इस घर में गैरकानूनी ढंग से रह रहा है।
जिस आदमी को सुप्रीम कोर्ट तक ने गुंडा कहा, उसको बेल की शर्तों का उल्लंघन करते हुए क्यों केजरीवाल जी द्वारा इतना बढ़ावा दिया जा रहा है। सोचिए कितने राज छुपे होंगे इस आदमी के पास। मैं भगवंत मान जी से पूछना चाहती हूं क अगर गुंडे पंजाब सरकार चलायेंगे, तो पंजाब की महिलायें कैसे सुरक्षित रहेंगी? आपके भी घर पर बहन बेटी हैं। एक मुख्यमंत्री को अपने आपको इस प्रकार रबर स्टाम्प नहीं बनने देना चाहिए!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National