डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिया टारगेट

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिया टारगेट

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिया टारगेट


डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिया टारगेट

- हाई-स्पीड रेल से डेढ़ घंटे में तय हो हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली का सफर - दुष्यंत चौटाला

 चंडीगढ़, 26 मार्च। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राज्य सरकार हाई-स्पीड रेल के माध्यम से हिसार एयरपोर्ट से नई दिल्ली तक का सफर मात्र 90 मिनट में तय करने की दिशा में काम कर रही है। इसके अलावा, प्रदेश सरकार इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा टर्मिनल-3’ तथा आसौदा स्टेशन से भी रेल-कनेक्टिविटी की जाएगी। डिप्टी सीएम, जिनके पास नागरिक उड्डयन विभाग का प्रभार भी है, ने नागरिक उड्डयन विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिसार में इंटीग्रेटेड एविएशन हब के दूसरे चरण के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

दुष्यंत चौटाला ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिसार में इस एविएशन हब में चल रहे रनवे के निर्माण कार्य को ध्यान में रखकर प्राथमिकता के तौर पर बरवाला रोड के लिए वैकल्पिक रोड बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूर्ण होने तक फास्ट-ट्रैक मोड पर कार्य करने के लिए हर माह हिसार व चंडीगढ़ में समीक्षा बैठक आयोजित की जानी चाहिए।           

उन्होंने हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा हिसार एयरपोर्ट से नई दिल्ली के बीच चलने वाली हाई-स्पीड रेल के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) की स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि इस हाई-स्पीड रेल के चलने से हिसार हवाई अड्डे से नई दिल्ली के बीच की दूरी मात्र 90 मिनट में तय की जा सकेगी।      

उपमुख्यमंत्री ने हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन को निर्देश दिए कि हिसार एयरपोर्ट को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा टर्मिनल-3’ तथा आसौदा स्टेशन से भी रेल-कनेक्टिविटी करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National