इलाहाबाद हाई कोर्ट में RO व ARO भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी मौका

लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिव्यु ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर और कंप्यूटर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के आवेदन के लिए अंतिम मौका है. आवेदन की अंतिम तारीख 16 सितंबर है.
अभ्यर्थियों को अंग्रेजी की टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए. आरओ व एआरओ के पदों पर उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वहीं कंप्यूटर असिस्टेंट के पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इलाहाबाद हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in व recruitment.nta.nic.in पर जाकर 16 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए.
411 पदों पर निकली इस भर्ती परीक्षा का आयोजन NTA की ओर से किया जाएगा. अभ्यर्थियों का चयन इसी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.