जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कुलदीप सिंह दलाल ने जिला के भूतपूर्व सैनिकों को जानकारी देते हुए बताया कि जिला कोर्ट परिसर में चपड़ासी पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसलिए इच्छुक भूतपूर्व सैनिक 05 दिसंबर तक अपने दस्तावेज लेकर जिला सैनिक व अर्ध सैनिक कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस पर पहुंचकर संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि चपडासी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवी पास, आरक्षण श्रेणी सामान्य वर्ग तथा अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होगी।