हरियाणा : CM सैनी का एलान- बाद में लूंगा शपथ ; पहले 24 हजार भर्तियों का रिजल्ट होगा जारी

  1. Home
  2. EMPLOYMENT

हरियाणा : CM सैनी का एलान- बाद में लूंगा शपथ ; पहले 24 हजार भर्तियों का रिजल्ट होगा जारी

haryana


हरियाणा में बुधवार को नए मुख्यमंत्री मनोनीत होने के बाद नायब सैनी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि वह जनता से किए सभी वादों को निभाएंगे। नायब सैनी का कहना है कि वह कल CM पद की शपथ बाद में लेंगे, पहले वह 24 युवाओं की नौकरी का रिजल्ट जारी करवाएंगे।
सैनी ने कहा, 'कुछ बच्चों के रिजल्ट कमीशन की तरफ से तैयार हो चुके थे। जैसे ही कमीशन उन्हें जारी करने लगा तो विपक्षी दल इलेक्शन कमीशन के पास पहुंच गए। मामला हाईकोर्ट में चला गया और उस पर रोक लग गई।
हमने अनाउंसमैंट की थी कि हम सबसे पहले उन बच्चों को जॉइनिंग लेटर देंगे। आज भी हम अपनी बात पर कायम हैं। 24 हजार बच्चों का रिजल्ट कमीशन ने तैयार कर रखा है। कमीशन उसे कल शपथ से पहले जारी कर देगा।'
वादे के मुताबिक HSSC अब 20 हजार सरकारी नौकरियों के रिजल्ट जारी करने वाला है। आयोग एक्साइज इंस्पेक्टर, ऑडिटर पटवारी, जूनियर इंजीनियर (JE), क्लर्क पोस्टों का रिजल्ट जारी कर सकता है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National