रोजगार मेले में आई 05 कंपनियों ने 45 प्रार्थियों का किया चयन

  1. Home
  2. EMPLOYMENT

रोजगार मेले में आई 05 कंपनियों ने 45 प्रार्थियों का किया चयन

sonipat


जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आईटीआई सोनीपत परिसर में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी सविता लांबा ने बताया कि इस मेले में 05 कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें  Pukhraj Health Care Pvt. Ltd., LIC Of India, ICICI Bank, SBI Credit Card, PSN Pvt. Ltd.  शामिल थी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में 138 प्रार्थियों में से 45 प्रार्थियों का मौके पर कंपनियों द्वारा चयन किया गया। उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से रोजगार कार्यालय द्वारा समय-समय पर लगातार रोजगार मेलों को आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर सहायक रोजगार अधिकारी मनोज कुमार व कनव वनायक, आकड़ा सहायक सुमित कुमार सहित कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National