HKRN में निकली नई भर्तियां; सैलरी 53100 रुपए महीना

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) ने लेक्चरर, प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 दिसंबर 2024 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्तियां:
लेक्चरर - अगद तंत्र एवं विधि वैद्यक
लेक्चरर - रोग निदान एवं विकृति विज्ञान
लेक्चरर - रचना शरीर
लेक्चरर - द्रव्यगुण
प्रोफेसर - रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना
प्रोफेसर - स्वस्थ वृत्त
प्रोफेसर - रचना शरीर
ऐसे करे आवेदन :
1. HKRN भर्ती आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ से योग्यता की जांच करें
2. आधिकारिक साइट https://hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाएं
3. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
4. शुल्क का भुगतान करें
5. प्रिंट ले