NIELIT Recruitment 2023 : NIELIT वैकेंसी 2023 के तहत 598 पदों पर निकली भंपर भर्ती, 4 अप्रैल है लास्ट डेट

  1. Home
  2. EMPLOYMENT

NIELIT Recruitment 2023 : NIELIT वैकेंसी 2023 के तहत 598 पदों पर निकली भंपर भर्ती, 4 अप्रैल है लास्ट डेट

nielit vaccancy

तुरंत कर दें अप्लाई


NIELIT Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। रोजगार पाने का बहुत अच्छा मौका सामने आया है। नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने कुछ समय पहले 598 पद पर बंपर भर्ती निकाली थी। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी पास आ गई है। इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल 2023 है। 

कुल पद : 598

वैकेंसी डिटेल्स

  • साइंटिस्ट बी ग्रुप ए- 71 पद
  • साइंटिस्ट ऑफिसर/इंजीनियर- 196 पद
  • साइंटिस्ट/टेक्निकल असिस्टेंट- 331 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री या प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएशन या इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और कंप्यूटर कोर्स की मान्यता बी-स्तर या इंजीनियर्स संस्थान के एसोसिएट सदस्य या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरों के ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट या विज्ञान में मास्टर डिग्री या मास्टर कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री या इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री या फिलॉसफी में मास्टर डिग्री जरूरी है।

साइंटिस्ट ऑफिसर/इंजीनियर, साइंटिस्ट/टेक्निकल असिस्टेंट

उम्मीदवारों के पास M.Sc/MS/MCA/BE/B.Tech में डिग्री होनी चाहिए।

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 4 मार्च 2023

आवेदन की आखिरी तारीख- 4 अप्रैल 2023

सैलरी

साइंटिस्ट ‘बी’ : 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए

साइंटिस्ट ऑफिसर/इंजीनियर- 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये

साइंटिस्ट/तकनीकी सहायक- 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये

 

ये भी पढ़ें -

Most Wanted Gangsters List : इंडिया के मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों ने, अमेरिका और कनाडा को बनाया ठिकाना, NIA ने 28 गैंगस्टरों की सूची तैयार की

Punjab News : अमृतसर के लिए पीलीभीत में स्पेशल सर्च ऑपरेशन, पंजाब से निकल भागने में फिर हुआ सफल

दिल्ली में आज जुटेंगे विपक्षी दलों के नेता, सामाजिक न्याय पर नेताओं की होगी बैठक

Nick Jonas के साथ Priyanka Chopra की डेट नाइट, ऑटो रिक्शा की सवारी का भी उठाया मज़ा

Indore Bawadi Temple : बेलेश्वर महादेव मंदिर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Rahul Gandhi in Surat Court : कोर्ट द्वारा सुनाई गई दो साल की सजा के खिलाफ, राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट में अपील करेंगे

CSK vs LSG : चेन्नई सुपर किंग्स पर 4 साल बाद घर में खेलने का प्रेशर, लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ आज मुकाबला

बिहार के 5 जिलों में हिंसा, सासाराम में घर के बाहर आज फेंका गया बम

भारत में बंद हो गयी ये 10 कारें Honda की 5, Mahindara की 3, Hyundai और Skoda की 2-2 कारें होंगी डिस्कंटीन्यू

अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियार सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मूसेवाला के घर अब कल जाएंगे Navjot Singh Sidhu, परिवार से दुख करेंगे जाहिर

Hissar Accident : धार्मिक स्थल से लौट रहे थे श्रद्धालु, पिकअप ट्रक से टकराई

अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह की पनाहगह बने धार्मिक स्थल, ऐसे हुआ खुलासा

बुजुर्गों को हरियाणा रोडवेज किराए में आधी छूट के लिए बनवाना होगा पास

BIHAR के 5 जिलों में हिंसा, 2 दिन फायरिंग-बमबाजी, 125 गिरफ्तार

Around The Web

Uttar Pradesh

National