NIELIT Recruitment 2023 : NIELIT वैकेंसी 2023 के तहत 598 पदों पर निकली भंपर भर्ती, 4 अप्रैल है लास्ट डेट
तुरंत कर दें अप्लाई
कुल पद : 598
वैकेंसी डिटेल्स
- साइंटिस्ट बी ग्रुप ए- 71 पद
- साइंटिस्ट ऑफिसर/इंजीनियर- 196 पद
- साइंटिस्ट/टेक्निकल असिस्टेंट- 331 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री या प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएशन या इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और कंप्यूटर कोर्स की मान्यता बी-स्तर या इंजीनियर्स संस्थान के एसोसिएट सदस्य या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरों के ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट या विज्ञान में मास्टर डिग्री या मास्टर कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री या इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री या फिलॉसफी में मास्टर डिग्री जरूरी है।
साइंटिस्ट ऑफिसर/इंजीनियर, साइंटिस्ट/टेक्निकल असिस्टेंट
उम्मीदवारों के पास M.Sc/MS/MCA/BE/B.Tech में डिग्री होनी चाहिए।
खास तारीखें
आवेदन की शुरुआती तारीख : 4 मार्च 2023
आवेदन की आखिरी तारीख- 4 अप्रैल 2023
सैलरी
साइंटिस्ट ‘बी’ : 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए
साइंटिस्ट ऑफिसर/इंजीनियर- 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये
साइंटिस्ट/तकनीकी सहायक- 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये
ये भी पढ़ें -
* Punjab News : अमृतसर के लिए पीलीभीत में स्पेशल सर्च ऑपरेशन, पंजाब से निकल भागने में फिर हुआ सफल
* दिल्ली में आज जुटेंगे विपक्षी दलों के नेता, सामाजिक न्याय पर नेताओं की होगी बैठक
* Nick Jonas के साथ Priyanka Chopra की डेट नाइट, ऑटो रिक्शा की सवारी का भी उठाया मज़ा
* Indore Bawadi Temple : बेलेश्वर महादेव मंदिर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
* बिहार के 5 जिलों में हिंसा, सासाराम में घर के बाहर आज फेंका गया बम
* अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियार सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
* मूसेवाला के घर अब कल जाएंगे Navjot Singh Sidhu, परिवार से दुख करेंगे जाहिर
* Hissar Accident : धार्मिक स्थल से लौट रहे थे श्रद्धालु, पिकअप ट्रक से टकराई
* अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह की पनाहगह बने धार्मिक स्थल, ऐसे हुआ खुलासा
* बुजुर्गों को हरियाणा रोडवेज किराए में आधी छूट के लिए बनवाना होगा पास
* BIHAR के 5 जिलों में हिंसा, 2 दिन फायरिंग-बमबाजी, 125 गिरफ्तार