अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियार सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

  1. Home
  2. Breaking news

अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियार सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

illegal weapon

न्यायालय मे पेश किया


जिले के AVT स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सागर उर्फ माया पुत्र अरुण निवासी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल कोट मोहल्ला, सोनीपत का रहने वाला है।

                   इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि AVT स्टाफ सोनीपत में नियुक्त ASI आजाद अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में सुभाष चौक सोनीपत की सीमा में मौजूद था कि मुखबर खास ने मुलाकी होकर सूचना दी कि सागर उर्फ माया निवासी कोट मौहल्ला सोनीपत अवैध हथियार लिए हुए इंदिरा कालोनी से पैदल पैदल आ रहा है अगर फोरी रेड की जाए तो अवैध हथियार सहित काबू आ सकता है जिस सुचना पर पुलिस पार्टी ने इंदिरा कालोनी पहुँच कर देखा तो मुखबर खास के बताए अनुसार एक शख्स आता हुआ दिखाई दिया जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसको पुलिस पार्टी द्वारा नियमानुसार काबू करके नाम व पता पुछा तो शख्स ने अपनी पहचान सागर उर्फ माया पुत्र अरुण निवासी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल कोट मोहल्ला, सोनीपत के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।

           अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध हथियार को 2500 रुपये में लिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें -

मूसेवाला के घर अब कल जाएंगे Navjot Singh Sidhu, परिवार से दुख करेंगे जाहिर

Hissar Accident : धार्मिक स्थल से लौट रहे थे श्रद्धालु, पिकअप ट्रक से टकराई

अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह की पनाहगह बने धार्मिक स्थल, ऐसे हुआ खुलासा

बुजुर्गों को हरियाणा रोडवेज किराए में आधी छूट के लिए बनवाना होगा पास

BIHAR के 5 जिलों में हिंसा, 2 दिन फायरिंग-बमबाजी, 125 गिरफ्तार

* RAHUL GANDHI पर मानहानि का एक और केस, RSS को बताया था 'कौरव'

पंजाब का ये टोल प्लाजा अब हो जाएगा फ्री, लोगों के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं : सीएम भगवंत मान

Gold Hallmarking Rules Change: आज से ज्वैलर्स नहीं बेच पाएंगे बिना Hallmark लगा सोना

317 दिन बाद पटियाला जेल से बाहर आए सिद्धू, समर्थकों को किया सलाम

गरीबों को फ्री राशन बांटने के दौरान हादसा,12 की मौत, कई घायल

लाठी व डंडों से जानलेवा हमला करके गाड़ी में डालकर अगवा करने की घटना में संलिप्त सातवें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Around The Web

Uttar Pradesh

National