RAHUL GANDHI पर मानहानि का एक और केस, RSS को बताया था 'कौरव' !

  1. Home
  2. Breaking news

RAHUL GANDHI पर मानहानि का एक और केस, RSS को बताया था 'कौरव' !

rahul gandhi

Rahul Gandhi की बढ़ी मुश्किलें


Rahul Gandhi की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं लें रही है..RAHUL GANDHI पर एक और मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है। इस बार राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की तुलना महाभारत के कौरवों से करने के मामले में मानहानि का केस दायर किया गया है।

rahul gandhi

क्या है मामला : 
 उत्तराखंड के हरिद्वार कोर्ट में RSS कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इस मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को की जानी है। राहुल गांधी ने हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा की थी और इसी दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ को 21वीं सदी का कौरव बताया था। 

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया बयान : 
हरिद्वार के वकील अरूण भदौरिया ने RSS कार्यकर्ता कमल भदौरिया की शिकायत पर हरिद्वार कोर्ट में केस दायर किया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अंबाला में एक स्ट्रीट कॉर्नर मीटिंग के दौरान 9 जनवरी 2023 को राहुल गांधी ने आरएसएस सदस्यों को 21वीं सदी का कौरव करार दिया था।

rahul gandhi case

मानहानि मामले में 2 साल की सजा : 
इससे पहले पिछले महीने ही राहुल गांधी को मोदी रिमार्क मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है। सूरत की कोर्ट ने मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी करार दिया और उन्हें दो साल की सजा सुनाई। फिलहाल इस मामले पर भाजपा बनाम विपक्ष की लड़ाई जारी है।

ये भी पढ़ें -

पंजाब का ये टोल प्लाजा अब हो जाएगा फ्री, लोगों के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं : सीएम भगवंत मान

Gold Hallmarking Rules Change: आज से ज्वैलर्स नहीं बेच पाएंगे बिना Hallmark लगा सोना

317 दिन बाद पटियाला जेल से बाहर आए सिद्धू, समर्थकों को किया सलाम

गरीबों को फ्री राशन बांटने के दौरान हादसा,12 की मौत, कई घायल

लाठी व डंडों से जानलेवा हमला करके गाड़ी में डालकर अगवा करने की घटना में संलिप्त सातवें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोहाना पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने BJP-JJP सरकार पर साधा निशाना

पानीपत में भाई के साले संग भागी महिला:घर से जरूरी दस्तावेज और 60 हजार कैश में ले गई; दोनों को मोबाइल फोन बंद

मेरे बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन उन के पास मुझे देने के लिए दो रोटी नहीं हैं

Amritpal Singh latest news: अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत हुए अलग, डेरे में घूमता नजर आया

भारत से अवैध रूप से ले जाई गईं 15 प्राचीन मूर्तियां लौटाएगा अमेरिकी म्यूज़ियम

Around The Web

Uttar Pradesh

National