Amritpal Singh latest news: अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत हुए अलग, डेरे में घूमता नजर आया

  1. Home
  2. Breaking news

Amritpal Singh latest news: अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत हुए अलग, डेरे में घूमता नजर आया

amritpal singh friend

अमृतपाल से अलग हुआ साये की तरह साथ घूमने वाला पप्पलप्रीत


वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल की तलाश में पुलिस दिनभर बारिश के बीच छापे मारती नजर आती है.. ऐसा कोई नहीं होता जब POLICE नए दिन अमृतपाल की एक नई तस्वीर जारी नहीं करती... लेकिन बावजूद उसके पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगती। जिसके बाद पंजाब पुलिस की लापरवाही पर आए दिन कई सवाल खड़े हो रहे है... 

papalpreet

साये की तरह रहता था साथ, अब बदली दिशा : 
गौर हो कि इससे पहले पुलिस ने एक तस्वीर सांझा कि थी जिसमे एक जुगाड़ में पपलप्रीत अमृतपाल की बाइक को थामे नजर आ रहा था... वहीं, होशियारपुर के धार्मिक स्थल से फरार अमृतपाल सिंह व पपलप्रीत सिंह के बारे में नई जानकारी सामने आने से एजेंसियों की जांच की दिशा बदल गई है।

amritpal singh

एप से साथियों के संपर्क में दोनों : 
अब पपलप्रीत व अमृतपाल सिंह अलग-अलग हो गए हैं। अमृतपाल सिंह के साथ उसके पुराने साथी हैं लेकिन एक एप के माध्यम से यह आपस में संपर्क में है। दोनों ने एक दूसरे का साथ 29 मार्च दोपहर के बाद से छोड़ दिया। अमृतपाल सिंह व पपलप्रीत सिंह अलग क्यों हुए, इससे एजेंसियां खुद हैरत में हैं। उनके निकटवर्ती साथियों से पूछताछ की जा रही है।

करीब एक दर्जन गांवों में तलाशी जारी : 
अमृतपाल सिंह व उसके साथियों की होशियारपुर-फगवाड़ा रोड के आसपास के करीब एक दर्जन गांवों में तलाश की जा रही है। वाहनों की सघन जांच की जा रही है। 28 मार्च की देर रात जब होशियारपुर-फगवाड़ा मार्ग पर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम एक फॉर्च्यूनर व इनोवा गाड़ी का पीछा कर रही थी तो इनोवा गाड़ी में सवार दो युवकों ने वाहन को मरनाईयां गांव की ओर मोड़ लिया था लेकिन रास्ता बंद होने के कारण वे चलती गाड़ी छोड़कर भाग गए थे। पुलिस के अनुसार इनोवा कार में अमृतपाल सिंह के साथ उसका साथी पपलप्रीत सिंह भी था।

amritpal search

इंटर स्टेट नाके सील: DIG 
इस बीच DIG पठानकोट पहुंचे और जम्मू-कश्मीर सीमा स्थित माधोपुर इंटर स्टेट नाके पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उनके साथ एसएसपी पठानकोट और एसपी भी पहुंचे। अमृतपाल पर डीआईजी ने कहा कि सभी इंटर स्टेट नाके सील किए गए हैं। अमृतपाल को लेकर लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। बीएसएफ के साथ तालमेल बनाकर ड्रोन गतिविधियों पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें -

भारत से अवैध रूप से ले जाई गईं 15 प्राचीन मूर्तियां लौटाएगा अमेरिकी म्यूज़ियम

* IPL 2023: 16वें सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला आज, KKR और PBKS के बीच होगा महासंग्राम !

Corona Case Updates : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,095 से ज्यादा नए मामले आए सामने, दिल्ली में संक्रमण को लेकर सीएम केजरीवाल ने की बैठक

New Rules : कल से हो रहे हैं 13 बड़े अहम बदलाव, इनकम टैक्स से लेकर सोने की बिक्री में नए नियम होंगे लागू

अंबाला में शादी के 17वें दिन दुल्हन फरार,VIDEO:पति को बोली- तू मुझे पसंद नहीं, घरवालों ने दबाव में शादी की, बॉयफ्रेंड संग रहूंगी

Amritpal Singh के लिए 300 डेरे खंगाल रही पुलिस, सांसद सिमरनजीत मान ने सरेंडर करने की बजाय पाकिस्तान जाने को कहा

आखिरकार ऐसा हो रहा है: परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की अटकलों के बीच हार्डी संधू

IPL 2023: फैंस के लिए खुशखबरी, हॉटस्टार की जरूरत नहीं, 12 भाषाओं में फ्री में देख सकेंगे मैच

* IPL 2023 : डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात और धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग में पहला मुकाबला

Salman Khan : बॉम्बे हाईकोर्ट से सलमान खान को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने सलमा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National