317 दिन बाद पटियाला जेल से बाहर आए सिद्धू, समर्थकों को किया सलाम

  1. Home
  2. Breaking news

317 दिन बाद पटियाला जेल से बाहर आए सिद्धू, समर्थकों को किया सलाम

sidhu

317 दिनों की जेल, 30 किलो वेट लूज


नवजोत सिद्धू शन‍िवार शाम को पट‍ियाला जेल से र‍िहा हुए। इस दौरान उनका वो अंदाज समर्थकों ने देखा जो पहले भी देखा जाता था.. उन्‍होंने अपने दोस्‍तों, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभ‍िवादन क‍िया.. गौर हो कि वो 317 दिनों बाद जेल से बाहर आए है... इतना ही नहीं सिद्धू ने बाहर आते ही केंद्र और प्रदेश की मान सरकार पर जमकर हमला बोला। 

sidhu released from jail

राहुल गांधी को बताया क्रांति : 
नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल से बाहर आते ही कहा, ‘इतनी खौफजदा है सरकार कि वह सच सुनना नहीं चाहती। अब मेरी बात सुनें जब भी इस देश में तानाशाही आई, एक क्रांति आई। और आज मैं छाती ठोंक कर कहता हूं कि उस क्रांति का नाम है राहुल गांधी और वह सरकार की जड़ें हिला देंगे।

 सीएम मान को दी नसीहत : 
सीएम भगवंत मान को नसीहत देते हुए सिद्धू ने आगे कहा- ‘आज लोकतंत्र बेढ़ियों में है। आज लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। अगर मेरा छोटा भाई भगवंत मान सुन रहा हो तो वह भी सुन ले। पंजाब देश की ढाल है आज उस ढाल को तोड़ने की कोशिश हो रही है। पंजाब में प्रेजिडेंट रूल लगाने की साजिश की जारही है।’ सिद्धू ने कहा, ‘पंजाब में जहां कहीं भी अल्पसंख्यकों की आबादी अधिक है वहां- वहां लोकतंत्र नहीं, केंद्र सरकार षडयंत्र करती है।

sidhu release

​317 दिनों तक सलाखों के पीछे रहे नवजोत सिंह सिद्धू, ये थी वजह : 
दरअसल 1988 में ‘रोड रेज’ के एक मामले में 65 साल के गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल नवजोत सिंह सिद्धू को इस मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी थी। सिद्धू पिछले साल 20 मई से जेल में बंद थे। पटियाला जेल में 317 दिनों तक सलाखों के पीछे रहने के बाद शन‍िवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू जेल से र‍िहा हो गए।

उत्‍साह से लबरेज द‍िखे  सिद्धू : 
नवजोत सिंह सिद्धू जब पट‍ियाला जेल से बाहर न‍िकले तो उनके उत्‍साह में कोई कमी नहीं थी। वह अपने च‍िरपर‍िच‍ित अंदाज में बात करते द‍िखे।

navjoot sidhu

कई दिनों से बाहर आने को लेकर हो रही थी चर्चा : 
दिसंबर 2022 से ही नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं। सभी को उम्मीद थी कि 26 जनवरी, 2023 को नवजोत सिंह सिद्धू रिहा हो जाएंगे। ऐन मौके पर सिद्धू की रिहाई का कार्यक्रम रद्द हो गया। 

समर्थकों को क‍िया सलाम : 
नवजोत सिंह सिद्धू जब जेल से बाहर न‍िकले तो पट‍ियाला जेल के बाहर बड़ी संख्‍या में समर्थक जमा थे। उन्‍होंने सलाम करते हुए सभी का अभ‍िवादन स्‍वीकार क‍िया।

navjoot sidhu

जानिए क्या था समय, कौन था साथ- 
शाम पांच बजकर 53 मिनट पर जेल से बाहर निकले सिद्धू।  कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शन‍िवार को र‍िहा हो गए। ऐसी उम्मीद थी कि उन्हें दोपहर तक रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन वह शाम पांच बजकर 53 मिनट पर जेल से बाहर निकले। इस समय उनके साथ उनके वकील भी नजर आए। 

navjoot sidhu

Well Come के लिए ये रहे मौजूद : 
नवजोत सिद्धू के बाहर आने पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा तो स्वागत के लिए नहीं आए अलबत्ता सांसद गुरजीत सिंह औजला, नवतेज चीमा, अश्वनी सेखड़ी, सुखविंदर सिंह डैनी समेत सिद्धू खेमे के कई नेता पटियाला जेल के बाहर जरूर पहुंचे। रिहाई के बाद अपने समर्थकों के साथ सिद्धू जेल से सीधा अपने पटियाला आवास पर पहुंचे।

sidhu

ये भी पढ़ें -

गरीबों को फ्री राशन बांटने के दौरान हादसा,12 की मौत, कई घायल

लाठी व डंडों से जानलेवा हमला करके गाड़ी में डालकर अगवा करने की घटना में संलिप्त सातवें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोहाना पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने BJP-JJP सरकार पर साधा निशाना

पानीपत में भाई के साले संग भागी महिला:घर से जरूरी दस्तावेज और 60 हजार कैश में ले गई; दोनों को मोबाइल फोन बंद

मेरे बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन उन के पास मुझे देने के लिए दो रोटी नहीं हैं

Amritpal Singh latest news: अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत हुए अलग, डेरे में घूमता नजर आया

भारत से अवैध रूप से ले जाई गईं 15 प्राचीन मूर्तियां लौटाएगा अमेरिकी म्यूज़ियम

* IPL 2023: 16वें सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला आज, KKR और PBKS के बीच होगा महासंग्राम !

Corona Case Updates : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,095 से ज्यादा नए मामले आए सामने, दिल्ली में संक्रमण को लेकर सीएम केजरीवाल ने की बैठक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National