गरीबों को फ्री राशन बांटने के दौरान हादसा,12 की मौत, कई घायल !

  1. Home
  2. International

गरीबों को फ्री राशन बांटने के दौरान हादसा,12 की मौत, कई घायल !

pakistan news

जाने पूरा मामला 


पाकिस्तान में आर्थिक हालात पहले ही दयनीय थे कि अब लोगों को आटे के लिए अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में खाद्यान्न वितरण केंद्र पर भगदड़ मच गई। जिसमें बच्चों और महिलाओं सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं।

pakistan news

हादसा उस समय हुआ जब खाना बांटने के समय कुछ लोगों ने अनजाने में बिजली के तार पर पैर रख दिया।  जिसके बाद लोग एक दूसरे को धक्का देकर भागने लगे और इस दौरान कुछ लोग नजदीकी नाले में गिर गए। जानकारी के मुताबिक महिलाओं और बच्चों सहित 12 लोग भगदड़ में मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।

पुलिस ने दी जानकारी :
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘‘शुरुआत में बिजली के तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और भगदड़ मच गई।'' उन्होंने बताया,‘‘ भीड़ की वजह से नाले की दीवार ढह गई और उसमें दो बच्चे और दो महिलाएं गिर गईं।'

pakistan news

160 रुपये किलो तक पंहुचा आटा :
यहां गरीबों के लिए रमजान के दौरान खाने का सामान और दूसरी चीजें बांटी जा रहीं थीं। दरअसल, पाकिस्तान में महंगाई चलते आटे के दाम 160 रुपये किलो तक पहुंच चुके हैं, इसलिए सरकार इन केंद्रों के माध्यम से सस्ता और मुफ्त आटा उपलब्ध करा रही है। 

pakistan news

मृतकों में ये शामिल : 
मृतकों में आठ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। वहीं, 29 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन भगदड़ मचते ही जवान भाग निकले। पंजाब प्रांत में पिछले एक हफ्ते में सरकार की ओर से बांटे जा रहे मुफ्त आटे को लेने के लिए भी भगदड़ की कुछ घटनाएं हुईं। इनमें भी 12 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें भी तीन महिलाएं शामिल थीं।

ये भी पढ़ें -

लाठी व डंडों से जानलेवा हमला करके गाड़ी में डालकर अगवा करने की घटना में संलिप्त सातवें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोहाना पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने BJP-JJP सरकार पर साधा निशाना

पानीपत में भाई के साले संग भागी महिला:घर से जरूरी दस्तावेज और 60 हजार कैश में ले गई; दोनों को मोबाइल फोन बंद

मेरे बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन उन के पास मुझे देने के लिए दो रोटी नहीं हैं

Amritpal Singh latest news: अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत हुए अलग, डेरे में घूमता नजर आया

भारत से अवैध रूप से ले जाई गईं 15 प्राचीन मूर्तियां लौटाएगा अमेरिकी म्यूज़ियम

* IPL 2023: 16वें सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला आज, KKR और PBKS के बीच होगा महासंग्राम !

Corona Case Updates : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,095 से ज्यादा नए मामले आए सामने, दिल्ली में संक्रमण को लेकर सीएम केजरीवाल ने की बैठक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National