लाठी व डंडों से जानलेवा हमला करके गाड़ी में डालकर अगवा करने की घटना में संलिप्त सातवें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. Crime

लाठी व डंडों से जानलेवा हमला करके गाड़ी में डालकर अगवा करने की घटना में संलिप्त सातवें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

arrest

न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमांड पर  


                       जिले के थाना गन्नौर की पुलिस ने लाठी व डंडों से जानलेवा हमला करके गाड़ी में डालकर अगवा करने की घटना में संलिप्त सातवें आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी साहिल पुत्र मुकेश निवासी करेवडी जिला सोनीपत का रहने वाला है।

               इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 22 नवम्बर 2022 को निधान पुत्र रोहताश निवासी ओमनगर, सोनीपत ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि आज मैं व मेरा दोस्त सचिन मेरी वरना कार से सचिन के दोस्त संदीप के पास गढी केसरी आये थे। समय करीब 4 बजे हम अपनी गाड़ी में बैठे संदीप से बात कर रहे थे तो उसी समय सामने से एक गाड़ी में निजवेशसाहिल उर्फ छंग्गामोहितजशवंत उर्फ खुण्डाकाली ने आकर लाठी, डंडों से हमें मारने लगे । मैने शोर मचाया तो वहा काफी भीड़ इक्कठी होने पर उपरोक्त लड़कों ने मेरे दोस्त सचिन को मेरी गाड़ी में जबरदस्ती डाल कर अगवा कर लिया है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया था।

                    थाना गन्नौर के अनुसंधानकर्ता SI धर्मबीर ने बतलाया कि घटना में संलिप्त छह आरोपियों मोहित पुत्र भूप सिंह निवासी वेस्ट रामनगर सोनीपत, जसवंत उर्फ खुंडा पुत्र प्रेम निवासी पिनाना हाल इंडियन कॉलोनी सोनीपत, सचिन पुत्र सुभाष निवासी इंडियन कॉलोनी सोनीपत, शिवांक उर्फ काली पुत्र संदीप निवासी इंडियन कॉलोनी सोनीपत, मोहित पुत्र रणधीर निवासी गन्नौर जिला सोनीपत व निजवेश पुत्र हरिओम निवासी रोहट जिला सोनीपत को पहले ही गिरफतार कर लिया था। अब घटना में संलिप्त सातवें आरोपी साहिल पुत्र मुकेश निवासी करेवडी जिला सोनीपत गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

ये भी पढ़ें -

गोहाना पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने BJP-JJP सरकार पर साधा निशाना

पानीपत में भाई के साले संग भागी महिला:घर से जरूरी दस्तावेज और 60 हजार कैश में ले गई; दोनों को मोबाइल फोन बंद

मेरे बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन उन के पास मुझे देने के लिए दो रोटी नहीं हैं

Amritpal Singh latest news: अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत हुए अलग, डेरे में घूमता नजर आया

भारत से अवैध रूप से ले जाई गईं 15 प्राचीन मूर्तियां लौटाएगा अमेरिकी म्यूज़ियम

* IPL 2023: 16वें सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला आज, KKR और PBKS के बीच होगा महासंग्राम !

Corona Case Updates : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,095 से ज्यादा नए मामले आए सामने, दिल्ली में संक्रमण को लेकर सीएम केजरीवाल ने की बैठक

New Rules : कल से हो रहे हैं 13 बड़े अहम बदलाव, इनकम टैक्स से लेकर सोने की बिक्री में नए नियम होंगे लागू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National