पंजाब का ये टोल प्लाजा अब हो जाएगा फ्री, लोगों के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं : सीएम भगवंत मान

  1. Home
  2. Breaking news

पंजाब का ये टोल प्लाजा अब हो जाएगा फ्री, लोगों के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं : सीएम भगवंत मान

bhagwant maan

सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान


Punjab की मान सरकार एक के बाद एक बड़े फैसले करती जा रही है.. गौर हो कि बीते कुछ दिनों पहले मान साहब ने किसानों को बड़ी राहत प्रदान की थी अब cm ने ट्वीट कर ऐलान किया कि आज से कीरतपुर साहिब-आनंदपुर साहिब-नंगल-ऊना टोल प्लाजा को फ्री हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों के एक दिन के 10 लाख 12 हजार रुपए बचेंगे यानी की अब आपका सफर आसान होने वाला है.. 

bhagwant maan

एक्सप्रेसवे का सफर हुआ महंगा, यहां Free : 
एक्सप्रेसवे पर जहां 01 अप्रैल से सफर करना महंगा हो गया है। वहीं, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए कीरतपुर साहिब-आनंदपुर साहिब-नंगल-ऊना टोल प्लाजा को फ्री करने के बड़ा ऐलान किया है। इस बात की जानकारी खुद सीएम भगवंत मान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है।

punjab cm toll free

CM मान ने ट्वीट कर लिखा : 
इस बाबत सीएम मान ने एक ट्वीट भी किया है। जिसमें लिखा, 'लोगों के पैसों की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज कीरतपुर साहब-सी आनंदपुर साहिब-नंगल-ऊना टोल प्लाजा को फ्री कर दिया जाएगा। इससे लोगों के एक दिन के 10 लाख 12 हजार रुपए बचेंगे।' उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि कंपनी ने टोल प्लाजा की मियाद 582 दिन बढ़ाने के लिए अर्जी दी थी, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कंपनी ने सरकार के साथ जो एग्रीमेंट किया था उसका उल्लंघन किया है। जल्द ही इसका सारा खुलासा करेंगे।

toll free

1 दिन के 10 लाख रुपये का बोझ जनता के सिर से हटेगा: 
इस टोल प्लाजा के बंद होने से लगभग 1 दिन के 10 लाख रुपये का बोझ जनता के सिर से हटेगा और प्रसिद्ध शक्तिपीठ नैना देवी माता व तख्त श्री केसगढ़ साहिब अन्य धार्मिक स्थलों पर नतमस्तक होने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस टोल प्लाजा के कागजात की जांच पड़ताल करने के बाद सामने आया है कि इस कंपनी ने कई बार काम करने के लिए निर्धारित समय से लेट किया है जिसके तहत उनको लगभग 67 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। 

punjab toll free

 जनता पर नहीं डाला जाएगा बोझ : CM 
टोल प्लाजा पर सीएम मान पहुंचे और उन्होंने रस्मी तौर पर बटन दबाकर टोल प्लाजा के बैरिकेड को उठाया।टोल प्लाजा का बटन दबाने के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने लोगों को जमकर लूटा है अपने फायदे के लिए इस टोल प्लाजा के समय में बढ़ोतरी करते हुए मिलीभगत के साथ आम जनता का कचूमर निकाला है।  इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस, विधायक दिनेश चड्ढा, विधायक चरणजीत सिंह चन्नी मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें -

Gold Hallmarking Rules Change: आज से ज्वैलर्स नहीं बेच पाएंगे बिना Hallmark लगा सोना

317 दिन बाद पटियाला जेल से बाहर आए सिद्धू, समर्थकों को किया सलाम

गरीबों को फ्री राशन बांटने के दौरान हादसा,12 की मौत, कई घायल

लाठी व डंडों से जानलेवा हमला करके गाड़ी में डालकर अगवा करने की घटना में संलिप्त सातवें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोहाना पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने BJP-JJP सरकार पर साधा निशाना

पानीपत में भाई के साले संग भागी महिला:घर से जरूरी दस्तावेज और 60 हजार कैश में ले गई; दोनों को मोबाइल फोन बंद

मेरे बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन उन के पास मुझे देने के लिए दो रोटी नहीं हैं

Amritpal Singh latest news: अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत हुए अलग, डेरे में घूमता नजर आया

भारत से अवैध रूप से ले जाई गईं 15 प्राचीन मूर्तियां लौटाएगा अमेरिकी म्यूज़ियम

Around The Web

Uttar Pradesh

National