अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह की पनाहगह बने धार्मिक स्थल, ऐसे हुआ खुलासा

  1. Home
  2. Breaking news

अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह की पनाहगह बने धार्मिक स्थल, ऐसे हुआ खुलासा

amritpal singh

धार्मिक जगह पर अमृतपाल, जानिए कैसे हुआ खुलासा


अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह की पनाहगह बन गए हैं। यही वजह है कि पंजाब पुलिस के लंबे हाथ दोनों की गिरेबां तक नहीं पहुंच पाए हैं। हाल ही में पप्पलप्रीत सिंह की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है, जो धार्मिक स्थल की डीवीआर से ली गई है। अब कयास ये है कि जल्द ही वो पुलिस की गिरफ्त में होगा

amritpal singh group

18 मार्च को फरार, अब तक तलाश जारी- 
अमृतपाल सिंह जब 18 मार्च को फरार हुआ था तो वह नंगल अंबियां गांव में एक धार्मिक स्थल में गया था, जहां पर उसने कपड़े बदले थे और बाइक ली थी। इसके बाद पीलीभीत में एक धार्मिक स्थल पर शरण ली और वहां से वापस कपूरथला आकर एक डेरे में रूके। 

amritpal live

VIDEO से हुआ खुलासा : 
मृतपाल सिंह किसी धार्मिक स्थल पर ही शरण लेकर बैठा है। उसके साथ उसका एक पुराना ड्राइवर है जबकि पप्पलप्रीत अलग निकल चुका है। लिहाजा पुलिस की सादी वर्दी में कई टीमों का गठन किया गया है। कई धार्मिक स्थल पर सादी वर्दी में तैनात मुलाजिम धार्मिक स्थलों में गए और इसकी चेकिंग की जा रही है... गौर हो कि पंजाब सहित कई जगहों पर तलाश जारी है... 

अमृतपाल का साथी गिरफ्तार :
बता दे कि अमृतपाल के एक मददगार को काबू किया गया है। इसी शख्स के मोबाइल से अमृतपाल ने वीडियो बनाए थे। जिन्हें 29 व 30 मार्च को जारी किया गया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि ये वीडियो कहां बनी? उसने यह वीडियो आगे किसे भेजी?। किसने इन्हें इंटरनेट पर डाला?, अमृतपाल की तलाश में ये सवाल काफी अहम हो सकते हैं। ये दोनों वीडियो विदेशी कढ एड्रेस से इंटरनेट पर डाले गए थे।

amritpal

पंजाब ने केंद्रीय एजेंसियों से मदद मांगी : 
पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह व उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मदद मांगी है। दूसरी तरह अमृतपाल लगातार अपने वीडियो सोशल मीडिया के जरिये विदेशों में वायरल कर रहा है। वह अभी तक ऐसे दो वीडियो वायरल कर चुका है। जिससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का शक और भी पुख्ता हो गया है कि अमृतपाल किसी धार्मिक स्थल पर ही छिपा हुआ है।

amritpal singh viral video

पीलीभीत में बनाई पहली VIRAL VIDEO:
पुलिस को इनपुट मिली है कि अमृतपाल सिंह ने अपनी पहली वीडियो पीलीभीत में बनाई थी। इसके बाद वह उधम सिंह नगर में पहुंचा। जहां उसने डेरे की स्कॉर्पियो कार का सहारा लिया और पंजाब आ गया। 

ये भी पढ़ें -

बुजुर्गों को हरियाणा रोडवेज किराए में आधी छूट के लिए बनवाना होगा पास

BIHAR के 5 जिलों में हिंसा, 2 दिन फायरिंग-बमबाजी, 125 गिरफ्तार

* RAHUL GANDHI पर मानहानि का एक और केस, RSS को बताया था 'कौरव'

पंजाब का ये टोल प्लाजा अब हो जाएगा फ्री, लोगों के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं : सीएम भगवंत मान

Gold Hallmarking Rules Change: आज से ज्वैलर्स नहीं बेच पाएंगे बिना Hallmark लगा सोना

317 दिन बाद पटियाला जेल से बाहर आए सिद्धू, समर्थकों को किया सलाम

गरीबों को फ्री राशन बांटने के दौरान हादसा,12 की मौत, कई घायल

लाठी व डंडों से जानलेवा हमला करके गाड़ी में डालकर अगवा करने की घटना में संलिप्त सातवें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोहाना पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने BJP-JJP सरकार पर साधा निशाना

पानीपत में भाई के साले संग भागी महिला:घर से जरूरी दस्तावेज और 60 हजार कैश में ले गई; दोनों को मोबाइल फोन बंद

मेरे बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन उन के पास मुझे देने के लिए दो रोटी नहीं हैं

Around The Web

Uttar Pradesh

National