बुजुर्गों को हरियाणा रोडवेज किराए में आधी छूट के लिए बनवाना होगा पास
कैसे करना होगा अप्लाई
हरियाणा रोडवेज बसों में सफर के दौरान किराए में छूट पाने के लिए 60 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को अब रोड़वेज का सेंट्रलाइज पास बनवाना होगा. इसके लिए रोड़वेज विभाग द्वारा जल्द ही पोर्टल तैयार किया जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल ने एक घोषणा करते हुए कहा था कि अब रोड़वेज बसों में 65 की बजाय 60 साल के बुजुर्गों को किराए में 50% की छूट मिलेगी.
किराए में आधी छूट पाने के लिए बुजुर्गों को पोर्टल पर अपनी जानकारी डालनी होगी. इस जानकारी के बाद जब पास बनकर तैयार होगा तो उसके बाद रोड़वेज विभाग के अधिकारी उस पर हस्ताक्षर करेंगे. उसके बाद, बुजुर्ग आराम से सफर के दौरान किराए में आधी छूट का लाभ उठा सकेंगे. यदि घर में एक से अधिक बुजुर्ग है तो सभी को यह पास बनवाना होगा.
कैसे बनेगा पास हरियाणा रोड़वेज के पोर्टल पर बुजुर्ग को अपना परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य विवरण दर्ज करवाना होगा. जो मोबाइल नंबर विवरण के दौरान डाला जाएगा, उस पर OTP आएगा. उसके बाद, OTP डालकर बुजुर्ग अपना सेंट्रलाइज पास तैयार कर सकते हैं. फिर इस पास को महाप्रबंधक के पास लेजाकर हस्ताक्षर करानें होंगे. जिसके बाद, बस में सफर के दौरान किराए पर आधी छूट का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें -
* BIHAR के 5 जिलों में हिंसा, 2 दिन फायरिंग-बमबाजी, 125 गिरफ्तार
* RAHUL GANDHI पर मानहानि का एक और केस, RSS को बताया था 'कौरव'
* पंजाब का ये टोल प्लाजा अब हो जाएगा फ्री, लोगों के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं : सीएम भगवंत मान
* Gold Hallmarking Rules Change: आज से ज्वैलर्स नहीं बेच पाएंगे बिना Hallmark लगा सोना
* 317 दिन बाद पटियाला जेल से बाहर आए सिद्धू, समर्थकों को किया सलाम
* गरीबों को फ्री राशन बांटने के दौरान हादसा,12 की मौत, कई घायल
* गोहाना पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने BJP-JJP सरकार पर साधा निशाना
* मेरे बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन उन के पास मुझे देने के लिए दो रोटी नहीं हैं
* Amritpal Singh latest news: अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत हुए अलग, डेरे में घूमता नजर आया
* भारत से अवैध रूप से ले जाई गईं 15 प्राचीन मूर्तियां लौटाएगा अमेरिकी म्यूज़ियम