BIHAR के 5 जिलों में हिंसा, 2 दिन फायरिंग-बमबाजी, 125 गिरफ्तार

  1. Home
  2. Crime

BIHAR के 5 जिलों में हिंसा, 2 दिन फायरिंग-बमबाजी, 125 गिरफ्तार

bihar

बिहार में फैली हिंसा पर अमित शाह ने की राज्यपाल से बात


रामनवमीं के दिन कई जगह हिंसा की घटनाएं हुई इन्ही में बिहार एक है... बिहार के पांच जिलों में रामनवमी की शोभायात्रा के बाद हिंसा जारी है। नालंदा के बिहार शरीफ और सासाराम में दो दिन से FIRING और बमबाजी हो रही है जिसके चलते 38 लोग घायल हैं।

 

bihar firing

 

125 से ज्यादा उपद्रवी की गिरफ्तारी : 
आपको बता दें कि इस उपद्रव को फैलाने वाले 125 से ज्यादा उपद्रवी को बिहार शरीफ, सासाराम और गया से गिरफ्तार किया गया है।  नालंदा के बिहारशरीफ और सासाराम में तो दो दिनों से हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है ऐसे में यहां पैरामिलिट्री फोर्स की दो कंपनियों को भेजा गया है। 

bihar

बिहार के सासाराम और नवादा में होनी थी रैली : 
ऐसे में सुरक्षा के कारणों से अमित शाह का यह दौरा रद्द किया गया है। शाह पार्टी के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं...बता दें कि देश के गृहमंत्री का बिहार के सासाराम और नवादा में आज रैली होना तय था... लेकिन अब सुरक्षा के लिहाज से कैंसिल होने की खबर है.. गौर हो कि सासाराम में प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी है। 

पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती: 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा के बारे में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से फोन पर बात की। बिहार में आज शाम तक केंद्रीय अर्धसैनिक बल भेज दिए जाएंगे। जिसके बाद अब कयास ये लगाए जा रहे है कि हालात कुछ काबू होने वाले है.. 

bihar hinsa

पहले ही कई जवान है तैनात : 
बता दें कि एक तरफ सासाराम में BMP, SSB और RAF के जवानों की तैनाती की गई है....  यहां इन बटालियन के 1500 से ज्यादा जवान तैनता हैं। वहीं बिहारशरीफ में सुरक्षा बलों की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं उसके बाद भी यहां हाात बद से बदतर हैं ऐसे में यहां केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भेजने का फैसला लिया गया है.... 

ये भी पढ़ें -

* RAHUL GANDHI पर मानहानि का एक और केस, RSS को बताया था 'कौरव'

पंजाब का ये टोल प्लाजा अब हो जाएगा फ्री, लोगों के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं : सीएम भगवंत मान

Gold Hallmarking Rules Change: आज से ज्वैलर्स नहीं बेच पाएंगे बिना Hallmark लगा सोना

317 दिन बाद पटियाला जेल से बाहर आए सिद्धू, समर्थकों को किया सलाम

गरीबों को फ्री राशन बांटने के दौरान हादसा,12 की मौत, कई घायल

लाठी व डंडों से जानलेवा हमला करके गाड़ी में डालकर अगवा करने की घटना में संलिप्त सातवें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोहाना पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने BJP-JJP सरकार पर साधा निशाना

पानीपत में भाई के साले संग भागी महिला:घर से जरूरी दस्तावेज और 60 हजार कैश में ले गई; दोनों को मोबाइल फोन बंद

मेरे बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन उन के पास मुझे देने के लिए दो रोटी नहीं हैं

Amritpal Singh latest news: अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत हुए अलग, डेरे में घूमता नजर आया

भारत से अवैध रूप से ले जाई गईं 15 प्राचीन मूर्तियां लौटाएगा अमेरिकी म्यूज़ियम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National