मूसेवाला के घर अब कल जाएंगे Navjot Singh Sidhu, परिवार से दुख करेंगे जाहिर
Navjot Singh Sidhu के काफी करीबी थे सिद्धू।
रोडरेज केस में 1 साल की सजा काट कर Navjot Singh Sidhu बाहर आए है.. बाहर आते ही उन्होंने पंजाब की मान सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला। अब सोमवार को सिद्धू मूसेवाला की हवेली गांव मूसा में अफसोस करने जाएंगे। जेल से बाहर निकलते ही उन्होंने सिद्धू मूसेवाला को याद किया था। सिद्धू ने कहा था कि पंजाब की लॉ एंड ऑर्डर स्थिति के बारे में वह मूसा गांव जाकर ही बोलेंगे।
यहां कुछ दिन रहने वाले है सिद्धू :
जेल से रिहा हुए सिद्धू आज पटियाला में ही अपना अधिक समय गुजारेंगे। वह काली माता मंदिर और दुख निवारण गुरुद्वारे में जाएंगे। पहले वह रविवार को ही सिद्धू मूसेवाला के घर जाना चाहते थे, लेकिन किसी कारण से कार्यक्रम को रद्द करके सोमवार दोपहर 1 बजे का कर दिया गया है।
Navjot Singh Sidhu के काफी करीबी थे सिद्धू :
नवजोत सिंह सोमवार को मूसा गांव का रुख करेंगे। नवजोत सिंह का सिद्ध मूसेवाला से खास लगाव था। कांग्रेस में सिद्धू मूसेवाला को लाने वाले नवजोत सिंह और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ही थे। सिद्धू को चुनाव में टिकट भी उन्हीं के कहने पर मिला था, लेकिन नवजोत सिंह के जेल जाने के 9 दिन बाद ही सिद्धू मूसेवाला का गैंगस्टर्स ने कत्ल कर दिया था।
जस्टिस फॉर मूसेवाला को मिलेगा बल :
सिद्धू मुसेवाला के परिजन जस्टिस फॉर मूसेवाला की लड़ाई लड़ रहे है.. गौर हो कि सिद्धू के पिता बलकौर सिंह बीते साढ़े 10 महीनों से बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रहे हैं।
सरकारों के खिलाफ मोर्चा भी खोला, लेकिन उनके कहे अनुसार अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब नवजोत सिंह के बाहर आने के बाद जस्टिस फॉर मूसेवाला कैंपेन को बल भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें -
* Hissar Accident : धार्मिक स्थल से लौट रहे थे श्रद्धालु, पिकअप ट्रक से टकराई
* अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह की पनाहगह बने धार्मिक स्थल, ऐसे हुआ खुलासा
* बुजुर्गों को हरियाणा रोडवेज किराए में आधी छूट के लिए बनवाना होगा पास
* BIHAR के 5 जिलों में हिंसा, 2 दिन फायरिंग-बमबाजी, 125 गिरफ्तार
* RAHUL GANDHI पर मानहानि का एक और केस, RSS को बताया था 'कौरव'
* पंजाब का ये टोल प्लाजा अब हो जाएगा फ्री, लोगों के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं : सीएम भगवंत मान
* Gold Hallmarking Rules Change: आज से ज्वैलर्स नहीं बेच पाएंगे बिना Hallmark लगा सोना
* 317 दिन बाद पटियाला जेल से बाहर आए सिद्धू, समर्थकों को किया सलाम
* गरीबों को फ्री राशन बांटने के दौरान हादसा,12 की मौत, कई घायल