Hissar Accident : धार्मिक स्थल से लौट रहे थे श्रद्धालु, पिकअप ट्रक से टकराई

  1. Home
  2. Breaking news

Hissar Accident : धार्मिक स्थल से लौट रहे थे श्रद्धालु, पिकअप ट्रक से टकराई

hissar accident

बड़ा हादसा


हरियाणा के हिसार में राजगढ़ से 10 किलोमीटर दूर गांव डोकवा के पास 1:00 बजे पिकअप और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई।  इस भीषण हादसे ने पांच लोगों की जान ले ली हैं जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। भीषण हादसे में पिकअप में सवार 3 बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। 

accident

ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज : 
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के अनुसार स्याहड़वा गांव निवासी करण सिंह, उसका भाई विजय, गांव का सोनू और उसके भाई जयवीर का परिवार शनिवार सुबह पूजा अर्चना करने के लिए सालासर गया था। रात को 10:00 बजे पूजा अर्चना करने के बाद सभी पिकअप गाड़ी में सवार होकर गांव के लिए निकले थे। 

pickup truck accident

उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती घायल : 
घायलों को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक स्याहड़वा और भिरानी गांव के रहने वाले थे। राजगढ़ थाना पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है। 

पांच लोगों की मौत : 
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने तुंरत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, यह भीषण हादासा हाईवे पर गांव के पास रात करीब एक बजे हुआ था। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

hissar accident

ये भी पढ़ें -

अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह की पनाहगह बने धार्मिक स्थल, ऐसे हुआ खुलासा

बुजुर्गों को हरियाणा रोडवेज किराए में आधी छूट के लिए बनवाना होगा पास

BIHAR के 5 जिलों में हिंसा, 2 दिन फायरिंग-बमबाजी, 125 गिरफ्तार

* RAHUL GANDHI पर मानहानि का एक और केस, RSS को बताया था 'कौरव'

पंजाब का ये टोल प्लाजा अब हो जाएगा फ्री, लोगों के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं : सीएम भगवंत मान

Gold Hallmarking Rules Change: आज से ज्वैलर्स नहीं बेच पाएंगे बिना Hallmark लगा सोना

317 दिन बाद पटियाला जेल से बाहर आए सिद्धू, समर्थकों को किया सलाम

गरीबों को फ्री राशन बांटने के दौरान हादसा,12 की मौत, कई घायल

लाठी व डंडों से जानलेवा हमला करके गाड़ी में डालकर अगवा करने की घटना में संलिप्त सातवें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोहाना पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने BJP-JJP सरकार पर साधा निशाना

पानीपत में भाई के साले संग भागी महिला:घर से जरूरी दस्तावेज और 60 हजार कैश में ले गई; दोनों को मोबाइल फोन बंद

मेरे बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन उन के पास मुझे देने के लिए दो रोटी नहीं हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National