Most Wanted Gangsters List : इंडिया के मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों ने, अमेरिका और कनाडा को बनाया ठिकाना, NIA ने 28 गैंगस्टरों की सूची तैयार की

  1. Home
  2. Breaking news

Most Wanted Gangsters List : इंडिया के मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों ने, अमेरिका और कनाडा को बनाया ठिकाना, NIA ने 28 गैंगस्टरों की सूची तैयार की

top gangster in india

देखे 


Most Wanted Gangsters List : विदेश में बैठकर भारत में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 28 वांटेड गैंगस्टर की सूची तैयार की गई है। गृह मंत्रालय ने विदेशों में छिपे कुख्यात गैंगस्टरों की सूची तैयार की है। जानकारी के मुताबकि, जो लिस्ट मिली है उसमे 28 वांछित गैंगस्टरों के नाम शामिल हैं। इनके खिलाफ हत्या, रंगदारी समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गृह मंत्रालय की लिस्ट के मुताबिक गैंगस्टरों की लिस्ट में सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का नाम सबसे ऊपर है। आशंका जताई जा रही है कि वह अमेरिका में कहीं छिपा हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई के साथ, बराड़ को पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड बताया जाता है। NIA के अनुसार, उसके बब्बर खालसा इंटरनेशनल के संचालक लखबीर सिंह उर्फ लांडा के साथ सीधे संबंध पाए गए हैं, जो मोहाली और तरनतारन में आरपीजी हमलों का आरोपी है।

जानकारी के मुताबिक, इस लिस्ट में शामिल एक और गैंगस्टर का नाम अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु है। माना जा रहा है कि वह अमेरिका में भी छिपा हुआ है। भानु पर आतंकी आतंक फैलाने की आपराधिक साजिश रचने का आरोप है। उस पर जाने-माने सामाजिक और धार्मिक नेताओं, फिल्मी सितारों, गायकों और व्यापारियों की लक्षित हत्या से संबंधित साजिश का भी आरोप है। 

गृह मंत्रालय की इस लिस्ट में कई और कुख्यात गैंगस्टर्स के नाम भी शामिल हैं। इनमें मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन थापन, गुरजंट सिंह उर्फ जनता, रोमी हांगकांग समेत कई अन्य शामिल हैं। इस सूची में गौरव पटियाल उर्फ लक्की पटियाल भी शामिल है, जिसके परिसरों पर पिछले साल NIA ने छापा मारा था। 

विदेशों में छिपे गैंगस्टर्स 

  • सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ - अमेरिका
  • अनमोल बिश्नोई - अमेरिका
  • हरजोत सिंह गिल - अमेरिका
  • दरमनजीत सिंह उर्फ दरमन कहलों - यू.एस
  • अमृत पाल - अमेरिका
  • सुखदुल सिंह उर्फ सुखा दुनेके - कनाडा
  • गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा डल्ला - कनाडा
  • सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम - कनाडा
  • स्नोवर ढिल्लों - कनाडा
  • लखबीर सिंह उर्फ लंदा - कनाडा
  • अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला - कनाडा
  • चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला - कनाडा
  • रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज - कनाडा
  • गगनदीप सिंह उर्फ गगना हाथुर - कनाडा
  • विक्रमजीत सिंह बराड़ उर्फ विक्की - यूएई
  • कुलदीप सिंह उर्फ दीप नवांशरिया - यूएई
  • रोहित गोदारा - यूरोप
  • गौरव पटियाल उर्फ लकी पटियाल - आर्मीनिया
  • सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई  - अजरबैजान
  • जगजीत सिंह उर्फ गांधी - मलेशिया
  • जैकपाल सिंह उर्फ लाली धालीवाल - मलेशिया
  • हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा - पाकिस्तान
  • राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री - ब्राजील
  • संदीप ग्रेवाल उर्फ बिल्ला उर्फ सन्नी - इंडोनेशिया
  • मनप्रीत सिंह उर्फ पीता - फिलीपींस
  • सुप्रीत सिंह उर्फ हैरी चट्टा - जर्मनी
  • गुरजंट सिंह उर्फ जुंटा - ऑस्ट्रेलिया
  • रमनजीत सिंह उर्फ रोमी - हांगकांग

ये भी पढ़ें -

Punjab News : अमृतसर के लिए पीलीभीत में स्पेशल सर्च ऑपरेशन, पंजाब से निकल भागने में फिर हुआ सफल

दिल्ली में आज जुटेंगे विपक्षी दलों के नेता, सामाजिक न्याय पर नेताओं की होगी बैठक

Nick Jonas के साथ Priyanka Chopra की डेट नाइट, ऑटो रिक्शा की सवारी का भी उठाया मज़ा

Indore Bawadi Temple : बेलेश्वर महादेव मंदिर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Rahul Gandhi in Surat Court : कोर्ट द्वारा सुनाई गई दो साल की सजा के खिलाफ, राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट में अपील करेंगे

CSK vs LSG : चेन्नई सुपर किंग्स पर 4 साल बाद घर में खेलने का प्रेशर, लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ आज मुकाबला

बिहार के 5 जिलों में हिंसा, सासाराम में घर के बाहर आज फेंका गया बम

भारत में बंद हो गयी ये 10 कारें Honda की 5, Mahindara की 3, Hyundai और Skoda की 2-2 कारें होंगी डिस्कंटीन्यू

अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियार सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मूसेवाला के घर अब कल जाएंगे Navjot Singh Sidhu, परिवार से दुख करेंगे जाहिर

Hissar Accident : धार्मिक स्थल से लौट रहे थे श्रद्धालु, पिकअप ट्रक से टकराई

अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह की पनाहगह बने धार्मिक स्थल, ऐसे हुआ खुलासा

बुजुर्गों को हरियाणा रोडवेज किराए में आधी छूट के लिए बनवाना होगा पास

BIHAR के 5 जिलों में हिंसा, 2 दिन फायरिंग-बमबाजी, 125 गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National