Indore Bawadi Temple : बेलेश्वर महादेव मंदिर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
रामनवमी हादसे के बाद एक्शन में इंदौर प्रशासन,
मंदिर में बावड़ी गिरने से 36 लोगों की हुई थी मौत
Indore Bawadi Temple : बेलेश्वर महादेव मंदिर में अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए आज इंदौर में बुलडोजर चलाया गया, जिसमें पिछले सप्ताह रामनवमी समारोह में हवन के दौरान एक गहरी बावड़ी की छत गिरने से 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई बाधित न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम और पुलिस अधिकारियों की एक बड़ी टुकड़ी सोमवार सुबह मंदिर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, किसी भी संभावित प्रतिरोध को रोकने के लिए चार थानों के कर्मियों को तैनात किया गया है। मौके पर उप नगर आयुक्त, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, 200 साल पुरानी बावड़ी लोहे के चार गर्डरों, कंक्रीट की एक पतली परत और टाइलों से ढकी हुई थी, जो रामनवमी पर पूजा करने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ का वजन नहीं झेल सकती थी। और वह ढह गई।
श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के लिए उमड़े भक्तों को पता भी नहीं था कि जिस जर्जर छत पर वे बैठे हैं, उसके नीचे गहरा कुआं है। मंदिर का प्रबंधन एक निजी ट्रस्ट द्वारा किया जाता है और यह स्नेह नगर में स्थित है, जो इंदौर की सबसे पुरानी आवासीय कॉलोनियों में से एक है। बावड़ी की छत जो गिरी, वह एक अवैध ढांचा था जिसे इंदौर नगर निगम ने पिछले साल गिराने के लिए चिन्हित किया था, लेकिन अधिकारियों ने तब आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया क्योंकि मंदिर ट्रस्ट ने धार्मिक भावनाओं को आहत होने की चेतावनी दी थी।
ये भी पढ़ें -
* बिहार के 5 जिलों में हिंसा, सासाराम में घर के बाहर आज फेंका गया बम
* अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियार सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
* मूसेवाला के घर अब कल जाएंगे Navjot Singh Sidhu, परिवार से दुख करेंगे जाहिर
* Hissar Accident : धार्मिक स्थल से लौट रहे थे श्रद्धालु, पिकअप ट्रक से टकराई
* अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह की पनाहगह बने धार्मिक स्थल, ऐसे हुआ खुलासा
* बुजुर्गों को हरियाणा रोडवेज किराए में आधी छूट के लिए बनवाना होगा पास
* BIHAR के 5 जिलों में हिंसा, 2 दिन फायरिंग-बमबाजी, 125 गिरफ्तार
* RAHUL GANDHI पर मानहानि का एक और केस, RSS को बताया था 'कौरव'
* पंजाब का ये टोल प्लाजा अब हो जाएगा फ्री, लोगों के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं : सीएम भगवंत मान