सीआरए कॉलेज में किया गया सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ।

k9media
शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान छोटूराम आर्य महाविद्यालय द्वारा आज दिनांँक 01 मार्च 2025 से सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत सामाजिक कल्याण, जन जागरुकता के लिए सोनीपत के तिहाड़ गांँव में अपना सेवा योगदान देने के लिए कैंप स्थापित किया और आज प्रथम दिवस कैंप उद्घाटन समारोह वाले दिन सुबह के सत्र में ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. ऊषा दहिया (एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर ईकाई एक) द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित किया गया। स्वयंसेवकों को योगाभ्यास द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। डॉ. अलका (योगाचार्य, टीकाराम महिला महाविद्यालय सोनीपत) द्वारा सूर्य-नमस्कार, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम आदि योगासनों का अभ्यास स्वयंसेवकों से कराया। स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डॉ. जेएस फ़ोर (उपप्राचार्य) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मानव कल्याणकारी व राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का नेतृत्व, निरीक्षण व आयोजन डॉ. ऊषा दहिया एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर ईकाई एक तथा डॉ. अभिमन्यु सिंह मलिक प्रोग्राम ऑफिसर ईकाई दो) द्वारा आयोजित किया गया। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. ऊषा दहिया ने वालंटियर्स को संबोधित करते हुए उनमें सेवा भाव जगाने, स्वयं के अहंकार को त्यागने, मानव कल्याण के लिए तत्पर रहने के लिए उनमें जागरूकता उत्पन्न की तथा अपने आप को दूसरों के प्रति समर्पित करने का सेवा भाव जगाया जो राष्ट्रीयता की भावना को प्रबल करती है। डॉ अभिमन्यु मलिक ने स्वयंसेवकों राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर को सफल बनाने में सहयोग की भूमिका में डॉ. निधि, प्रो. सुप्रिया, प्रो .ज्योति, प्रो. प्रीति, प्रो. विक्रम तुषीर, श्री जयदेव मलिक, श्री मुकेश दहिया, श्री रामगणेश, श्री सतीश आदि उपस्थित रहे।
इस मानव कल्याणकारी व राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का नेतृत्व, निरीक्षण व आयोजन डॉ. ऊषा दहिया एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर ईकाई एक तथा डॉ. अभिमन्यु सिंह मलिक प्रोग्राम ऑफिसर ईकाई दो) द्वारा आयोजित किया गया। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. ऊषा दहिया ने वालंटियर्स को संबोधित करते हुए उनमें सेवा भाव जगाने, स्वयं के अहंकार को त्यागने, मानव कल्याण के लिए तत्पर रहने के लिए उनमें जागरूकता उत्पन्न की तथा अपने आप को दूसरों के प्रति समर्पित करने का सेवा भाव जगाया जो राष्ट्रीयता की भावना को प्रबल करती है। डॉ अभिमन्यु मलिक ने स्वयंसेवकों राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर को सफल बनाने में सहयोग की भूमिका में डॉ. निधि, प्रो. सुप्रिया, प्रो .ज्योति, प्रो. प्रीति, प्रो. विक्रम तुषीर, श्री जयदेव मलिक, श्री मुकेश दहिया, श्री रामगणेश, श्री सतीश आदि उपस्थित रहे।