गढ़ी सराए गोहाना के बच्चे नवोदय विद्यालय की परीक्षा में छाए

  1. Home
  2. Education

गढ़ी सराए गोहाना के बच्चे नवोदय विद्यालय की परीक्षा में छाए

राजकीय माध्यमिक विद्यालय गढ़ी सराय नामदार खां

k9media.live


राजकीय माध्यमिक विद्यालय गढ़ी सराय नामदार खां के हैडटीचर सतपाल सिंह ने बताया कि  पांचवीं कक्षा के परीक्षा  परिणाम प्रथम व दूसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थी छवि व मयंक ने नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा में अच्छा रैंक हासिल किया है इन दोनों बच्चों का हैडटीचर सतपाल सिंह की अध्यक्षता में समस्त स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया व फूल माला से स्वागत किया गया । इनके क्लास टीचर्स राजवीर मलिक व सुनील भावा को भी इसके लिए फूलमाला डाल कर सम्मानित किया गया। इस तरह की प्रवेश परीक्षा में दाखिला मिला इन दोनों बच्चों के लिए बड़ी उपलब्धि है। हैडमास्टर रविन्द्र मलिक ने बताया कि छवि व मयंक ने जिला व राज्यस्तर पर भी पहाडे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अब छठी कक्षा में भी बहुत सी प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेकर ,स्थान प्राप्त करते व स्कूल का नाम रोशन करते। रविन्द्र मलिक ने कहा कि छठी कक्षा से दोनों  प्रतिभाशाली बच्चों के जाने का खेद तो है उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर दलबीर खुंडिया ,कुसुम, अनिल राठौर ,दलबीर दांगी,नरेश कुमार,नरेंद्र कुमार,अनिल खटकड़, सुरेंद्र कुमार व लक्ष्मण आदि मौजूद थे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National