IAS Arpita Thube: IPS की वर्दी ज्यादा दिन नहीं आई रास, फिर कर दिया IAS क्लीयर

  1. Home
  2. Education

IAS Arpita Thube: IPS की वर्दी ज्यादा दिन नहीं आई रास, फिर कर दिया IAS क्लीयर

zx z


IAS Arpita Thube: कड़ी मेहनत और एकाग्र मन से की गई पढ़ाई एक दिन सफलता जरूर दिलाती है। दृढ़ इच्छाशक्ति, बुद्धिमत्ता और परिश्रम के बल पर किसी भी स्तर की परीक्षा पास की जा सकती है। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला आईएएस अधिकारी के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जानी वाली UPSC को दो बार क्लियर किया है।

Arpita Thube, AIR-214 CSE-22 Journey & GS Strategy – Mudit Jain Blog

यहां बात हो रही है साल 2023 बैच की आईएएस अधिकारी अर्पिता थुबे की। अर्पिता ने कुल चार बार यूपीएससी सीएसई की परीक्षा दी, जिसमें वे दो बार सफल रहीं। अर्पिता ने अपना पहला अटेंप्ट साल 2019 में दिया था, जिसमें वे प्रीलिम्स तक क्लियर नहीं कर सकी थीं। 2020 में उन्होंने दूसरी बार परीक्षा दी, जहां वे सफल रहीं।

अर्पिता ने दो बार क्रैक की UPSC परीक्षा, इस स्ट्रेटजी से पहले बनीं IPS फिर  IAS – TV9 Bharatvarsh

2020 में आयोजित की गई यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में अर्पिता ने ऑल इंडिया 383वीं रैंक हासिल की थी। उन्हें इंडियन पुलिस सर्विस के लिए चयनित किया गया था। अर्पिता यूपीएससी क्लियर करके आईपीएस तो बन गईं, लेकिन उन्हें वर्दी बहुत दिन रास नहीं आई। वे शुरुआत से ही आईएएस बनना चाहती थीं।

अर्पिता ने दो बार क्रैक की UPSC परीक्षा, इस स्ट्रेटजी से पहले बनीं IPS फिर  IAS – TV9 Bharatvarsh

इसी उम्मीद के साथ उन्होंने आईपीएस से ब्रेक लेकर 2021 में फिर यूपीएससी सीएसई की परीक्षा दी, लेकिन इस बार उन्हें असफलता हाथ लगी। फिर भी अर्पिता ने हार नहीं मानी और साल 2022 में चौथा अटेंप्ट दिया। इस परीक्षा में उन्हें सफलता मिली और रैंक भी अच्छी रही।

अर्पिता ने दो बार क्रैक की UPSC परीक्षा, इस स्ट्रेटजी से पहले बनीं IPS फिर  IAS – TV9 Bharatvarsh

2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अर्पिता ने ऑल इंडिया 214वीं रैंक हासिल की और इस बार उन्हें आईएएस अधिकारी के रूप में चयनित किया गया। बता दें कि अर्पिता महाराष्ट्र के ठाने की रहने वाली हैं। उनकी स्कूलिंग भी वहीं से हुई है। अर्पिता ने आईएएस बनने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National