हरियाणा: गढ़ी ब्राह्मण स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 150वें बाल सलाह परामर्श व कल्याण केन्द्र का शुभारंभ

  1. Home
  2. Education

हरियाणा: गढ़ी ब्राह्मण स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 150वें बाल सलाह परामर्श व कल्याण केन्द्र का शुभारंभ

haryana

k9 media 


हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बुधवार को गांव गढ़ी ब्राह्मण स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 150वें बाल सलाह परामर्श व कल्याण केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर सशक्त युवा निर्माण-सामाजिक वातावरण-हम समूह-विचार प्रक्रिया की समझ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में उपस्थित किशोरावस्था के विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों को संबोधित करते हुए मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि शोध यह बताते हैं कि जो लोग सामाजिक अलगाव आपसी सहयोग समर्थन और प्रेरणादायी वातावरण की कमी का अनुभव करते हैं उन में तनाव चिंता अवसाद मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट के साथ ही कुछ पुरानी बीमारियों का खतरा अधिक बढऩे लगता है इसलिए किशोर युवावस्था से ही अपने मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरीन पर ध्यान केंद्रित करें क्योंकि सशक्त युवा ही सशक्त राष्ट्र निर्माता हो सकता है।
उन्होंने कहा कि जिस भी इंसान में सकारात्मकता व दूसरों को प्रेरित करने की भावना आत्म नियंत्रण एवं आत्म अनुशासन की भावना अत्यंत व्यावहारिक निर्णय क्षमता कौशल विश्वास की नैतिक प्रणाली सामाजिक कल्याण की भावना जुड़ाव समर्थन इत्यादि गुण होंगे तो वही एक सशक्त भी इंसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि अपने घरेलू और सामाजिक वातावरण हम समूह और विचार शक्ति पर ध्यान रखिएगा यह सब या तो आपको कामयाब कर देंगे या फिर बर्बाद निर्णय आपका है किस राह पर चलना है किस गति से चलना है किस दिशा में चलना है न क्योंकि इंसान का नज़रिया ही तो है जो अंधेरे को भी रोशन बना सकता है।
उन्होंने भारत स्काउट्स एंड गाइड व प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताते हुए अपील की कि वे हर किशोर युवा को इन प्रशिक्षण का लाभ लेना चाहिए। इस दास्ैरान परामर्शदाता नीरज कुमार ने कहा कि बाल्यावस्था से ही मनो स्थिति रुचि और आदतों की समझ होनी चाहिए सकारात्मक वातावरण निर्मित करके बच्चों के बेहतर भविष्य की कार्य योजना तैयार करनी चाहिए । कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता करते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा व स्कूल प्रिंसिपल अतुल कुमार ने कहा की बेहतरीन मनोवैज्ञानिक परामर्श विधि जो हर इंसान को सोचने का सकारात्मक नजरिया देती है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी धर्मपाल, आजीवन सदस्य नीरज कुमार व प्रवक्ता सुमन, रेखा आर्य व स्कूल अध्यापक व बच्चों के परिजन उपस्थित रहे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National