दीनबन्धु छोटू राम यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में जारी है शोधार्थियों का संघर्ष!
शोधार्थी जसमिन्दर आमरण अनशन पर बैठे!
आन्दोलन के अगुआ साथियों ने कहा कि विश्वविद्यालय के शोधार्थी पिछले 42 दिन से दिन-रात के अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। पिछले 18 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल जारी है। विश्वविद्यालय कुलपति श्री प्रकाश सिंह का असंवेदनशील और अड़ियल रवैया जारी है। हताश होकर छात्र आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी सभी माँगें पूरी नहीं हो जाती तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। शोधार्थियों और छात्रों की जायज माँगों को पूरी करने की बजाय उनके साथ विश्वविद्यालय प्रशासन कमेटी-कमेटी का खेल खेल रहा है। विश्वविद्यालय कुलपति और प्रशासन के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों में कुछ माँगों पर सहमति बनी थी परन्तु अभी तक प्रशासन की तरफ से लिखित में कुछ भी नहीं दिया गया है| विश्वविद्यालय में पिछले लम्बे समय से आधारभूत संरचना की कमी है। विश्वविद्यालय में के कई विभागों में पर्याप्त क्लास रूम ही नहीं हैं, कई कक्षाओं में पंखे और बैंच भी नहीं हैं। विश्वविद्यालय में इंटरनेट की भारी समस्या है। लैब और वर्कशॉपों में उपकरणों की भारी कमी है। विश्वविद्यालय की मुख्य लाइब्रेरी की 70 फीसदी लाइट ख़राब हैं। लाइब्रेरी का सेंट्रल एसी कई महीनों से काम नहीं कर रहा है। यहाँ तक की विश्वविद्यालय में साफ़ पीने के पानी की भी भारी समस्या है। कैंटीनों पर मनमर्जी के रेट में सामान दिया जा रहा है। हॉस्टल जर्जर हो चुके हैं। इन सभी समस्याओं के बारे में हम विश्वविद्यालय कुलपति से कई बार मिल चुके हैं परन्तु इनमें से एक भी समस्या का हल अभी तक नहीं किया गया है। छात्रों ने कुलपति को चेतावनी दी है कि अगर 21अगस्त तक हमारी माँगें पूरे नहीं होती तो हम 22 अगस्त को पूरे विश्वविद्यालय कैंपस को बन्द कर देंगे और हमारी हड़ताल और व्यापक हो जायेगी।
छात्रों की माँगे :
1. पीएचडी ऑर्डिनेंस की क्लाज 11.6 को अमेंड करो।
2. गैरकानूनी तौर से नियुक्त चीफ वार्डन को बर्खास्त किया जाए।
3. चीफ वार्डन द्वारा जारी सभी फरमान वापस लिए जाएं।
4. यूनिवर्सिटी की सभी लैबों और वर्कशॉप में पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था की जाए।
5. यूनिवर्सिटी में पर्याप्त क्लासरुम्स की व्यवस्था की जाए।
6. इंटरनेट की व्यवस्था को बहाल किया जाए।
7. लाइब्रेरी में फैली अव्यवस्था को दूरस्त किया जाए जैसे कि लाइट्स की कमी, एसी, कुर्सी, शोर, इ-बुक्स आदि
8. कैंटीन की जारी लूट पर तुरंत रोक लगाई जाए।
9. हर साल यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मीट करवाई जाए।
10. बीए पांचवें और नौवें सैमेस्टर के पास क्लास रूम ही नहीं है। क्लासरूम अलाट किया जाए।
11. पीने के पानी की सुविधा की जाये।
12. एक साल से बंद पड़ी लिफ्ट्स चालू की जाएं।
13. कक्षाओं में पंखे और बेंच नहीं हैं। उपलब्ध करवायें जायें।
14. नियमित तौर पर टेकफेस्ट, कल्चरल इवेंट और एजुकेशनल टूर करवाए जाएं।
15. बरसों से पदों पर अवैध रूप से बैठे वार्डन को हटाना जबकी कार्यकाल सिर्फ 2 साल का होता है।