रतिया में फूंका मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का पुतला

  1. Home
  2. Politics

रतिया में फूंका मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का पुतला

रतिया में फूंका मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का पुतला


रतिया रवि गोयल 9315517182

रतिया में किसानों ने किसान आंदोलन को 110 दिन पूरे होने के चलते जलाया मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और रतिया के बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा का पुतला, किसानों का कहना अविश्वास प्रस्ताव में विधायक ने जनता के साथ किया धोखा और दिया सरकार का साथ, वही किसान आंदोलन के 110 दिन पूरे होने के बावजूद भी सरकार नहीं कर रही है किसानों के साथ कोई बातचीत और ना ही कर रही है किसानों की मांग पूरी इसके चलते रोष स्वरूप जला रहे हैं मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का पुतला, किसानों का कहना जब तक कृषि कानून नहीं होंगे वापिस तब तक जारी रहेगा उनका आंदोलन, जिला स्तर पर विधायकों और सरकार के मंत्रियों के पुतले जलाकर किसान जाहिर कर रहे हैं रोष, विधायकों और मंत्रियों को नहीं देंगे गांव और शहरों में घुसने।
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार का समर्थन करने वाले विधायकों के खिलाफ किसानों का रोष लगातार जारी है। आज भी किसानों के द्वारा  रतिया इलाके में मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री व रतिया के बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा का पुतला जलाकर रोष जाहिर किया गया। किसानों का कहना था कि आम जनता ने विधायकों को वोट दिए लेकिन जब आम जनता का पक्ष लेने का वक्त आया तो विधानसभा में विधायकों  ने जनता का पक्ष नहीं लिया। इसी के विरोध में अब की किसान लगातार जिला स्तर पर विधायकों का पुतला जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेता जरनैल सिंह ने बताया कि आज किसान आंदोलन को 110 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन सरकार की ओर से कृषि कानून को लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही। इसके चलते आपके साथ जिला स्तर पर विधायकों का पुतला जला रहे हैं और रोष प्रदर्शन कर रहे हैं।
जरनैल सिंह, किसान नेता, रतिया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National