2 महीने बाद बेटी संग नजर आई दीपिका पादुकोण; मदरहुड कर रही एन्जॉय

अब जब दीपिका-रणवीर की बेटी 2 महीने की हो चुकी है, तो उन्हें पहली बार पब्लिक के बीच देखा गया। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को एक साथ मुंबई के प्राइवेट कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां उनके साथ उनकी बेबी गर्ल दुआ भी थी। यह पहला मौका था जब बेटी के जन्म के बाद दीपिका सामने आईं और अपने फैशन से सभी को पस्त कर गईं, या यूं कहें कि दीपिका अभी भले ही पूरी तरह फिट न हुई हों, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने स्टाइल को हल्के में नहीं लिया था।
अपने पति-बेटी और सासू मां के साथ स्पॉट हुईं दीपिका पादुकोण ने इस दौरान बहुत ही कम्फर्टेबल कपड़े पहने थे। उन्होंने वाइट एंड पिंक कलर की मैक्सी ड्रेस डाली थी, जोकि क्लीवेज पोर्शन से लेकर एंकल लेंथ तक को फुल कवर कर रही थी। वहीं इसमें बैलून पैटर्न के साथ फुल स्लीव्स दी गई थीं। ऑउटफिट का स्टाइल लूज़-फिट रखा था, जोकि रिकवर होती बॉडी के लिए एकदम परफेक्ट था।
इस दौरान जहां दीपिका पादुकोण पीठ पर बेबी कैरियर बांधकर अपनी बेटी को सीने से चिपकाकर दिखी थीं, तो वहीं रणवीर अपनी बीवी को प्रोटेक्ट करते दिखे थे, जिसके बाद भी उन्होंने अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट होने से नहीं रोका था। रणवीर ने इस दौरान पिंक कलर का को-ओर्ड सेट पहना था, जिसमें स्वेटशर्ट के साथ मैचिंग का जॉगर्स दिया गया था। दीपिका की तरह रणवीर के कपड़े भी स्ट्रेस फ्री थे। हां, वो बात अलग है कि सुपर अट्रैक्टिव वाइट कलर के ग्लासेस के साथ उन्होंने अपने लुक में ड्रामा जोड़ा था।