काजोल की मां को मिली काजोल की मौत की खबर; बोला- प्लेन क्रेश में आपकी बेटी की मौत हो गई

शो में बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने काजोल से पूछा कि उन्होंने आपने अपने बारे में सबसे मजेदार अफवाह क्या सुनी है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा है, हर 5-10 साल में एक खबर आती है कि मेरी मौत हो गई है। सोशल मीडिया के दौर से पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। एक बार किसी ने मेरी मां को फोन करके कहा था कि एक प्लेन दुर्घटना में मैं मर गई हूं। उस समय सोशल मीडिया नहीं था, इसलिए मेरी मां को मेरे कॉल का इंतजार करना पड़ा था। हाल ही में ऐसा कई बार हुआ है। एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि मेरी मौत हो गई।