बिग बॉस 18 के घर में कंगना रनौत के जलवे; कंटेस्टेंट्स ने उतारा भूत
बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म लंबे विवाद के बाद रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म नए साल पर 17 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद कंगना फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में वो बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचीं. एक्ट्रेस को मुंबई के फिल्म सिटी में शो के घर के बाहर भी देखा गया, जहां उन्होंने पैपराजी से बातचीत की.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में, कंगना को पैप्स से बातचीत करते हुए देखा गया. ये तब हुआ, जब वह अपनी वैनिटी वैन की तरफ जा रही थीं. जब उनसे पूछा गया, ‘इमरजेंसी टास्क हुआ की नहीं?’ तो कंगना ने मजाक में कहा, ‘बड़े नाटक किए इन लोगों ने. बड़े उत्पात मचाया.’ उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘मैंने अंदर जाकर तानाशाही दिखाई है.’
कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ से प्रेरित एक टास्क घरवालों को दिया था. इस टास्क में एक घरवाले को किसी भी दूसरे घरवाले का इलाज करना था. कंगना ने दिए हुए इस मजेदार टास्क में करणवीर मेहरा ने रजत दलाल को इलाज के लिए चुना. रजत का ‘इलाज’ करते हुए उन्होंने उनके शरीर पर कीचड़ डाला, उनकी दाढ़ी ट्रिम की. लेकिन जब रजत का समय आया और उन्होंने करणवीर क इलाज करने के लिए चुना, तब चाहत पांडे के साथ सभी कंटेस्टेंट ने उनका विरोध किया, इस बात पर करणवीर और रजत दलाल में जमकर झगड़ा भी हुआ. उनके इस रवैये की वजह से कंगना सभी पर गुस्सा हो गईं.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में, कंगना को पैप्स से बातचीत करते हुए देखा गया. ये तब हुआ, जब वह अपनी वैनिटी वैन की तरफ जा रही थीं. जब उनसे पूछा गया, ‘इमरजेंसी टास्क हुआ की नहीं?’ तो कंगना ने मजाक में कहा, ‘बड़े नाटक किए इन लोगों ने. बड़े उत्पात मचाया.’ उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘मैंने अंदर जाकर तानाशाही दिखाई है.’
कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ से प्रेरित एक टास्क घरवालों को दिया था. इस टास्क में एक घरवाले को किसी भी दूसरे घरवाले का इलाज करना था. कंगना ने दिए हुए इस मजेदार टास्क में करणवीर मेहरा ने रजत दलाल को इलाज के लिए चुना. रजत का ‘इलाज’ करते हुए उन्होंने उनके शरीर पर कीचड़ डाला, उनकी दाढ़ी ट्रिम की. लेकिन जब रजत का समय आया और उन्होंने करणवीर क इलाज करने के लिए चुना, तब चाहत पांडे के साथ सभी कंटेस्टेंट ने उनका विरोध किया, इस बात पर करणवीर और रजत दलाल में जमकर झगड़ा भी हुआ. उनके इस रवैये की वजह से कंगना सभी पर गुस्सा हो गईं.