तीसरी बार दुल्हन के जोड़े में सजी श्वेता तिवारी; इस एक्टर से रचाई शादी
टीवी इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी फिल्मों तक में अपनी दमदार एक्टिंग और डांस स्किल्स का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की खूबसूरती की जमकर तारीफ होती है। 44 की उम्र में भी श्वेता तिवारी लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं।
अब श्वेता तिवारी स्क्रीन पर कम नजर आती हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियोज मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आपको बता दें कि श्वेता तिवारी की दो शादियां हो चुकी हैं और दोनों ही शादियां काफी दर्दनाक साबित हुई हैं। फिलहाल वह दो बच्चों की मां हैं।
इसी बीच श्वेता तिवारी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि श्वेता तिवारी ने अब तीसरी शादी कर ली है। उनके नए पति का नाम विशाल आदित्य सिंब बताया जा रहा है। इस खबर को जानने के बाद से श्वेता के फैंस काफी हैरान हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी की तीसरी शादी को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि श्वेता तिवारी ने गुपचुप तरीके से अपने नए बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह से शादी कर ली है। खबर है कि ये शादी काफी प्राइवेट तरीके से हुई जिसमें सिर्फ कुछ खास दोस्त और परिवारे वाले ही शामिल हुए थे।
श्वेता तिवारी की तीसरी शादी की वायरल तस्वीरों को लेकर जब इसके बारे में पता लगाया गया तो सामने आया कि ये तस्वीरें फर्जी हैं। श्वेता तिवारी ने अब तक सिर्फ दो शादियां की हैं और दोनों से उनका तलाक हो चुका है।